menu-icon
India Daily

PAK vs WI: वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

PAK vs WI: वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान दूसरी पारी में 7 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ वे पाकिस्तान में 7 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

Jomel Warrican
Courtesy: X

PAK vs WI: वेस्टइडीज की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस श्रृंखला में फिलहाल पाकिस्तानी टीम की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. हालांकि, वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन ने इतिहास रचते हुए 7 विकेट अपने नाम किए हैं. उनकी गेंदबाजी का ही नतीजा रहा कि पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना सकी.

दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 157 रनों पर ऑलऑउट हो गई. इसी के साथ वे मेहमान टीम को बड़ा लक्ष्य नहीं दे सके. हलांकि, ये मुकाबला एक ऐसी पिच पर खेला जा रहा है, जहां पर स्पिनर्स के लिए बहुत ही अधिक मदद मौजूद है. ऐसे में विंडीज के लिए भी ये मुकाबला आसान नहीं होने वाला है क्योंकि पहली पारी में पाकिस्तानी टीम वे बेहतर गेंदबाजी की थी.

जोमेल वारिकन ने बड़ा रिकॉर्ड

दरअसल, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में वारिकन ने 18 ओवर में 32 रन खर्च करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी डाले. इसी शानदार गेंदबाजी के साथ जोमेल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उनसे पहले ऐसा कारनामा कोई भी वेस्टइंडीज का गेंदबाज नहीं कर सका है.

बता दें कि वारिकन ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट हॉल प्राप्त किए हैं. इसी के साथ वे पाकिस्तान की धरती पर 5 विकेट हॉल लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका है.

पाकिस्तान ने दिया 251 रनों का लक्ष्य

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए थे. इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 137 रन ही बना सकी थी. ऐसे में पाकिस्तानी टीम ने पहली पारी में ही बढ़त बना ली थी. इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने दूसरी इनिंग में 157 रन बनाए और पहली पारी में बढ़त के आधार पर उन्होंने विंडीज को 251 रनों का लक्ष्य दिया है. ऐसे में इस पिच पर ये स्कोर बेहतरीन साबित हो सकता है.