IPL 2025: मैदान में पीट रही थी टीम, कंबल तान कर जोफ्रा आर्चर ले रहे थे चैन की नींद, रिकॉर्ड हो गया वीडियो
इंग्लैंड के क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पा रहे थे. तब वो फैंस के निशाने पर आ गए थे. लेकिन अब उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद फैंस और दुखी हो गए. जब उनकी टीम मैदान में संघर्ष कर रही थी तब वो सोते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन जब वो मैदान में उतरे तो कमाल कर दिया और सबका मुंह बंद कर दिया.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां मैच अपने आप में बहुत मजेदार बन गया. इसकी खूब चर्चा हो रही है. राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वो अचानक से ही गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल जब पंजाब किंग्स राजस्थान की टीम को धूल चटा रही थी तब जोफ्रा ड्रेसिंग रूम में कंबल ओढ़े सो रहे थे. अब वो वीडियो वायरल हो रहा है.
इंग्लैंड के क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती मैचों में एक भी विकेट लिए बिना 109 रन देने के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. लेकिन शनिवार को चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने फॉर्म में वापसी की और तीन विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. उसका राज क्या था? शायद वह पावर नैप जो उन्होंने PBKS के खिलाफ राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान लिया था. जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
जोफ्रा आर्चर ने पीबीकेएस के खिलाफ मैच में तीन विकेट चटकाए
कंबल के नीचे सो रहे थे जोफ्रा
शनिवार को पहली पारी के 14वें ओवर के दौरान, कैमरे ने आर्चर को राजस्थान रॉयल्स के ड्रेसिंग रूम में कंबल के नीचे सोते हुए पकड़ा. इससे पहले कि वह उठे, स्ट्रेच किया और अपनी बल्लेबाजी सेवाएं देने के लिए पैड पहने. हालांकि उनकी टीम को शुरुआती पारी के दौरान उनकी जरूरत नहीं थी, क्योंकि राजस्थान ने 20 ओवर में चार विकेट पर 205 रन बनाए थे.
आर्चर ने दूसरी पारी में हिंसा का रास्ता चुना, जहां उन्होंने पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए.
इस हार के साथ ही PBKS को आईपीएल 2025 में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है. अपने घरेलू चरण की शुरुआत झटके के साथ की है. वे दो जीत और एक हार के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि RR दो मैचों में दो जीत के साथ सातवें स्थान पर है.