menu-icon
India Daily

IPL 2025: मैदान में पीट रही थी टीम, कंबल तान कर जोफ्रा आर्चर ले रहे थे चैन की नींद, रिकॉर्ड हो गया वीडियो

इंग्लैंड के क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पा रहे थे. तब वो फैंस के निशाने पर आ गए थे. लेकिन अब उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद फैंस और दुखी हो गए. जब उनकी टीम मैदान में संघर्ष कर रही थी तब वो सोते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन जब वो मैदान में उतरे तो कमाल कर दिया और सबका मुंह बंद कर दिया.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 Jofra archer sleeping VIDEO
Courtesy: Pinterest

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां मैच अपने आप में बहुत मजेदार बन गया. इसकी खूब चर्चा हो रही है. राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वो अचानक से ही गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल जब पंजाब किंग्स राजस्थान की टीम को धूल चटा रही थी तब जोफ्रा ड्रेसिंग रूम में कंबल ओढ़े सो रहे थे. अब वो वीडियो वायरल हो रहा है. 

इंग्लैंड के क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती मैचों में एक भी विकेट लिए बिना 109 रन देने के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. लेकिन शनिवार को चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने फॉर्म में वापसी की और तीन विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. उसका राज क्या था? शायद वह पावर नैप जो उन्होंने PBKS के खिलाफ राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान लिया था. जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

जोफ्रा आर्चर ने पीबीकेएस के खिलाफ मैच में तीन विकेट चटकाए

कंबल के नीचे सो रहे थे जोफ्रा 

शनिवार को पहली पारी के 14वें ओवर के दौरान, कैमरे ने आर्चर को राजस्थान रॉयल्स के ड्रेसिंग रूम में कंबल के नीचे सोते हुए पकड़ा. इससे पहले कि वह उठे, स्ट्रेच किया और अपनी बल्लेबाजी सेवाएं देने के लिए पैड पहने. हालांकि उनकी टीम को शुरुआती पारी के दौरान उनकी जरूरत नहीं थी, क्योंकि राजस्थान ने 20 ओवर में चार विकेट पर 205 रन बनाए थे.

आर्चर ने दूसरी पारी में हिंसा का रास्ता चुना, जहां उन्होंने पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए.

पिछले कुछ सालों से चोटों से जूझ रहे थे जोफ्रा 

पिछले कुछ सालों से चोटों से जूझ रहे दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने पारी की पहली गेंद पर पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को गोल्डन डक पर आउट कर दिया. हालांकि आर्चर को श्रेयस अय्यर ने दो चौके लगाए, लेकिन उन्होंने ओवर की अंतिम गेंद पर फॉर्म में चल रहे पीबीकेएस कप्तान को आउट कर दिया.

यह 13वीं बार था जब आर्चर ने आईपीएल पारी के पहले ओवर में गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 5.75 की औसत और 3.53 की इकॉनमी रेट से आठ विकेट लिए. टूर्नामेंट में कम से कम 5 बार पहला ओवर फेंकने वाले 106 गेंदबाजों में से किसी का भी इकॉनमी या औसत आर्चर से बेहतर नहीं है. क्रिकविज के अनुसार, इन ओवरों में उनका औसत गेंदबाजी प्रभाव +7.1 है - जो आईपीएल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ है.

इतने विकेट झटके 

आर्चर ने अर्शदीप सिंह को आउट करके तीसरा विकेट लिया और पंजाब के खिलाफ राजस्थान की 50 रनों की जीत में 25 रन देकर 3 विकेट लिए.

यह टूर्नामेंट की शुरुआत थी, लेकिन जीत में योगदान देकर खुश हूं. जब ऐसे दिन होते हैं, तो आप सुनिश्चित करते हैं कि आपको इसका लाभ उठाना है, अच्छे दिनों का आनंद लेना है और बुरे दिनों को भी अपने हिसाब से लेना है. कुछ परिस्थितियों में आप भाग्यशाली होंगे, हर कोई आपकी तरह ही कड़ी ट्रेनिंग कर रहा है, हर दिन अच्छा नहीं होने वाला है.' उन्होंने मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद कहा.

इस हार के साथ ही PBKS को आईपीएल 2025 में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है. अपने घरेलू चरण की शुरुआत झटके के साथ की है. वे दो जीत और एक हार के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि RR दो मैचों में दो जीत के साथ सातवें स्थान पर है.


ad