menu-icon
India Daily

साढ़े 12 करोड़ में बिकने वाले जोफ्रा ऑर्चर के लिए सुनामी बने ईशान किशन, 76 रन लुटाकर बने आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज

रविवार 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का दूसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर सबसे महंगे साबित हुए. सिर्फ इस मैच में नहीं बल्कि आर्चर पूरे आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बॉलर साबित हुए हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
jofra archer
Courtesy: X

Jofra Archer: IPL 2025 के नए सीजन का आगाज 22 मार्च से हो गया है. रविवार 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का दूसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल का दूसरा सर्वाधिक स्कोर खड़ा कर दिया है.

बात दें, हैदराबाद ने इस मुकाबले में 286 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है. इन सबके बीच राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई है. इसमें इंग्लैंड और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर सबसे महंगे साबित हुए. सिर्फ इस मैच में नहीं बल्कि आर्चर पूरे आईपीएल के इतिहास में सबसे महान बॉलर साबित हुए हैं. उन्होंने चार ओवरों में 76 रन लुटाए हैं. इसी की बदौलत सनराइजर्स ने टूर्नामेंट का दूसरा सबसे विशाल स्कोर खड़ा किया है.

आर्चर को सनराइजर्स हैदराबाद ने धो डाला

बता दें, आर्चर ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ मोहित शर्मा के 73 रनों के कुल स्कोर को पीछे छोड़ते हुए यह शर्मनाक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. तेज गेंदबाज 2023 के बाद आईपीएल में वापसी कर रहे थे क्योंकि राजस्थान ने उन्हें मेगा नीलामी के दौरान 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.

लंबे समय से फॉर्म में खराबी

हालांकि, 2021 के बाद RR में उनकी वापसी अच्छी नहीं रही है. उन्होंने पहले ओवर में ही 23 रन लुटा दिए, जिसमें ट्रैविस हेड ने चार चौके और एक छक्का लगाया. आर्चर ने 11वें ओवर में वापसी की और थोड़ी बेहतर गेंदबाजी करते हुए दो चौकों सहित 12 रन दिए.

ईशान किशन ने अपने तीसरे ओवर में तेज गेंदबाज पर तीन छक्के लगाए और 22 रन लुटाए. आर्चर को 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया, जिसकी शुरुआत उन्होंने नो-बॉल और चार बाई से की. इसके बाद किशन और हेनरिक क्लासेन ने उन्हें चार चौके लगाए. इसी के साथ चार ओवर में 0/76 के आंकड़े के साथ खेल खत्म हुआ.