ENG vs NZ: जो रूट ने स्पेशल शॉट से पूरी की सेंचुरी, शतक ठोककर ‘भारत की दीवार’ के बराबर पहुंचे, वीडियो देखकर याद आ जाएंगे पंत

जो रूट ने अपना 36वां टेस्ट शतक पूरा किया और इस प्रारूप में राहुल द्रविड़ के शतकों की बराबरी की. इस उपलब्धि के साथ रूट टेस्ट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए.

x@root66
Mayank Tiwari

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अपना 36वां टेस्ट शतक पूरा किया. इस दौरान रूट ने टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के 36 शतकों की बराबरी की और शतकों की सर्वकालिक सूची में 5वें स्थान पर हैं. रूट ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में अपना शतक पूरा करने के लिए एक चुटीला और बेबाक तरीका चुना. यह एक खास लेकिन साहसिक शैली थी, क्योंकि रूट ने रिवर्स-स्कूप के लिए प्रयास किया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 33 साल के स्टार बल्लेबाज जो रूट 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जब उन्होंने एक साहसी रैंप शॉट खेला. विलियम ओ'रुर्के की गेंद विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के सिर के ऊपर से उड़कर बाउंड्री के लिए चली गई. रूट ने पारी का 11वां चौका लगाया, इससे पहले कि वह उसी ओवर में ओ'रूर्के की गेंद पर आउट हो गए. रूट की 130 गेंदों पर 106 रन की पारी समाप्त होने के बाद, इंग्लैंड के कप्तान ने पारी घोषित कर दी.

 

जो रूट ने लगाया शतक

इंग्लैंड पहले ही दूसरे दिन स्टंप्स पर मैच पर हावी हो चुका था और रूट को अपना शतक पूरा करने दिया, जिन्होंने 73 रन के ओवरनाइट स्कोर से शुरुआत की थी. इस टेस्ट के दूसरे दिन, रूट टेस्ट क्रिकेट में पचास या उससे ज्यादा के 100 स्कोर दर्ज करने वाले चौथे और पहले इंग्लिश बल्लेबाज बनकर एक स्पेशल लिस्ट में शामिल हो गए. रूट सचिन तेंदुलकर, जैक्स खलिस और रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों के साथ टेस्ट क्रिकेट में 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं. तेंदुलकर के नाम 119 रन का रिकॉर्ड है, जबकि कैलिस और पोंटिंग के नाम 103-103 रन हैं.

जो रूट ने फार्म में आकर हासिल किया रिकार्ड

बता दें कि, जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में दो कम स्कोर के बाद फॉर्म में वापसी करते हुए यह रिकॉर्ड हासिल किया. 262 रन की पारी के बाद रूट बल्ले से प्रभावित नहीं कर पाए, लेकिन दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी. 

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 462/2 पर घोषित की, जिससे न्यूजीलैंड को 583 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला. रूट ने बिना समय गंवाए अपनी खास शैली दिखाते हुए यह उपलब्धि हासिल की, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स 49 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्हें अपने अर्धशतक से चूकने की चिंता नहीं थी.