menu-icon
India Daily

जो रुट रुक नहीं रहे, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

Joe Root World Record: जो रूट ने सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब वे टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रूट ने इस रिकॉर्ड के साथ सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Joe Root World Record
Courtesy: Pinterest

Joe Root World Record: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं. रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया.

काइस्टचर्च में खेले गए इस मैच में जो रूट ने 15 गेंदों में 23 रनों की तेज पारी खेली. इस पारी के साथ ही वे टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.  

कितने रन बनाए?

मैच से पहले जो रूट के चौथी पारी में कुल 1607 रन थे. इस मैच में 23 रन बनाते ही उनके कुल रनों की संख्या 1630 हो गई, जिससे उन्होंने सचिन तेंदुलकर (1625 रन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज  

1. जो रूट - 1630 रन  
2. सचिन तेंदुलकर - 1625 रन  
3. एलिस्टर कुक - 1611 रन  
4. ग्रीम स्मिथ - 1611 रन  
5. शिवनारायण चंद्रपॉल - 1580 रन  

मैच की खास बात

रूट ने जैसे ही 5 रन बनाए, उन्होंने ग्रीम स्मिथ और एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया. 19 रन पूरे करते ही वे चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उनका यह प्रदर्शन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा.