menu-icon
India Daily

राष्ट्रमंडल खेलों में झारखंड का जलवा, लॉन बॉल खिलाड़ियों ने दिलाए तीन स्वर्ण पदक

झारखंड की टीम की दो अन्य सदस्य रेशमा कुमारी है और कविता कुमारी हैं. झारखंड ने बुधवार को लॉन बॉल्स में तीन स्वर्ण पदक जीते. दिनेश कुमार और सुनील बहादुर की झारखंड की पुरुष जोड़ी ने बिश्वजीत खोंड और बिमान नाथ की जोड़ी को फाइनल में 25-4 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 Commonwealth Games
Courtesy: Social Media

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिला फोर्स लॉन बॉल्स स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा लवली चौबे और रूपा तिर्की ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय खेलों में झारखंड को सोने का तमगा दिलाया. झारखंड ने लॉन बॉल्स प्रतियोगिता के पांचवें दिन महिला फोर्स फाइनल में पश्चिम बंगाल को 18-8 से हराया.

झारखंड की टीम की दो अन्य सदस्य रेशमा कुमारी है और कविता कुमारी हैं. झारखंड ने बुधवार को लॉन बॉल्स में तीन स्वर्ण पदक जीते. दिनेश कुमार और सुनील बहादुर की झारखंड की पुरुष जोड़ी ने बिश्वजीत खोंड और बिमान नाथ की जोड़ी को फाइनल में 25-4 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

झारखंड को तीसरा स्वर्ण बसंती कुमारी ने दिलाया जिन्होंने महिला अंडर-25 फाइनल में असम की सुरंजना बरुआ को 21-20 से शिकस्त दी. दिल्ली के अनंत शर्मा, अपूर्व शर्मा और अभिषेक चुग ने झारखंड के आलोक लाकड़ा, अभिषेक लाकड़ा और प्रिंस महतो की टीम को फाइनल में 25-8 से हराकर पुरुष ट्रिपल स्पर्धा का स्वर्ण जीता.

महिला एकल में पश्चिम बंगाल की बीना शाह ने झारखंड की सरिता तिर्की को 21-8 से हराकर स्वर्ण अपनी झोली में डाला. पुरुष अंडर-25 फाइनल में उत्तराखंड के उत्कृर्षित द्विवेदी ने असम के बिटू दास को 21-20 से हराकर सोने का तमगा अपने नाम किया.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)