जय शाह ने संभाला ICC के अध्यक्ष का पदभार, पड़ोसी पाक को लगा बड़ा झटका, अब चैंपियंस ट्रॉफी में होगा खेला!
Jay Shah Takes Charge As ICC Chairman: भारत के जय शाह ने 1 दिसंबर 2024 से आधिकारिक रूप से आईसीसी के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है.
Jay Shah Takes Charge As ICC Chairman: 1 दिसंबर 2024 को जय शाह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया. इस महत्वपूर्ण भूमिका में उन्होंने ग्रेग बार्कले की जगह ली. जय शाह के इस पद पर आसीन होने से भारतीय क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलने की उम्मीद है. वहीं, पाकिस्तान को इस बदलाव से बड़ा झटका लगा है. अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. इस लिहाज से भी जय शाह का अध्यक्ष बनना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल नहीं जारी हो सका है. अब ICC के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने के बाद जय शाह की पहली प्राथमिकता यही होगी कि जल्द से जल्द टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो. भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर हो.
जय शाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में 2019 से बतौर सचिव अहम भूमिका निभा रहे हैं. उनके नेतृत्व में BCCI ने कई अहम सुधार देखे हैं. अब, ICC के अध्यक्ष बनने के बाद, जय शाह ने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाना है. उन्होंने अपने पहले बयान में कहा, "ICC चेयरमैन के रूप में नियुक्त होना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं ICC निदेशकों और सदस्य बोर्ड्स का विश्वास और समर्थन पाकर आभारी हूं."
ओलंपिक में क्रिकेट और महिला क्रिकेट पर जोर
जय शाह ने यह भी संकेत दिया कि क्रिकेट का भविष्य ओलंपिक और महिला क्रिकेट में संभावनाओं से भरा है. उन्होंने कहा, "लॉस एंजेलेस 2028 ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री खेल के लिए रोमांचक समय का प्रतीक है. हमारा उद्देश्य इसे अधिक समावेशी और दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए आकर्षक बनाना है."
जय शाह ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस खेल में विश्व स्तर पर अपार संभावनाएं हैं और इसे और अधिक लोकप्रिय बनाने की दिशा में काम किया जाएगा.
पाकिस्तान के लिए क्या मायने रखता है यह बदलाव?
जय शाह का ICC के अध्यक्ष बनना पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. भारतीय क्रिकेट के प्रभावशाली नेतृत्व के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अंतरराष्ट्रीय मंच पर चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. विशेषकर एशिया कप और द्विपक्षीय सीरीज जैसे मुद्दों पर जय शाह का रुख भारत के हित में हो सकता है.
जय शाह ने इस बात पर जोर दिया कि क्रिकेट के सभी प्रारूपों को साथ लेकर चलना आवश्यक है. उन्होंने कहा, "यह समय क्रिकेट को एक वैश्विक खेल के रूप में स्थापित करने का है. मैं ICC टीम और सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं. हमारा लक्ष्य इस खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है."
Also Read
- NZ v ENG: पहले ही टेस्ट में इंग्लैंड ने दी न्यूजीलैंड को करारी हार, धमाकेदार जीत में Brydon Carse बने हीरो
- जो रुट रुक नहीं रहे, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
- Champions Trophy 2025: भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी!