Jasprit Bumran On Kontas: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय डेब्यूटेंट सैम कॉन्स्टास के साथ हुए अपने मुकाबले के बारे में बात की. बुमराह ने कहा कि कॉन्स्टास के बैटिंग स्टाइल ने उन्हें खास प्रभावित नहीं किया, क्योंकि उन्होंने टी20 में पहले भी ऐसी स्टाइल को देखा है और सामना भी किया है.
कॉन्स्टास ने बुमराह की गेंदबाजी के बाद आक्रामक रुख अपनाया और उनके खिलाफ पहले ही घंटे में दो छक्के जड़ दिए. बुमराह ने तीसरे दिन होस्ट ब्रॉडकास्टर से बातचीत में बताया, "मैंने अपने करियर में ऐसी बल्लेबाजी काफी देखी है. पिछले 12 सालों से टी20 क्रिकेट खेलते हुए ऐसे बल्लेबाजों का सामना किया है. वह दिलचस्प बल्लेबाज हैं."
बुमराह ने आगे कहा, "मुझे हमेशा ऐसा लगा कि मैं उनकी विकेट के करीब हूं. पहले दो ओवर में ही 6-7 बार लगा कि उन्हें आउट कर सकता हूं. लेकिन क्रिकेट ऐसा ही खेल है, कभी-कभी जोखिम लेना फायदेमंद साबित होता है और कभी नहीं. मुझे अलग-अलग चुनौतियों का सामना करना पसंद है और मैं इसके लिए हमेशा तैयार रहता हूं."
पहले कुछ ओवरों में बुमराह की सटीक गेंदबाजी से संघर्ष करने के बाद, कॉन्स्टास ने अपनी स्ट्रेटजी बदलते हुए आक्रामक रवैया अपनाया. उन्होंने बुमराह की गेंदों को रैंप शॉट मारकर दो बड़े छक्के लगाए और अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए.
कॉन्स्टास ने सिर्फ 65 गेंदों में 60 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को मजबूत शुरुआत मिली. उनकी इस पारी के बाद उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों ने भी बढ़िया योगदान दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत की पहली पारी में बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे और टीम ने 164/5 का स्कोर बनाया. हालांकि, यशस्वी जायसवाल ने 82 रनों की जुझारू पारी खेली.