menu-icon
India Daily

'नंबर दस का बल्लेबाज' जसप्रीत बुमराह ने उड़ाया सैम कोंस्टास का मजाक, देखें वीडियो

सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ये नंबर 10 के बल्लेबाज की तरह वैटिंग कर रहा हैं.

Jasprit Bumrah
Courtesy: Social Media

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे अंतिम मैच में माहौल पूरी तरह से गर्मा चुका है. दरअसल, कंगारू टीम के लिए इसी सीरीज के जरिए डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास अब तक काफी चर्चा में रहे हैं. वे मैदान पर कई बार भारतीय खिलाड़ियों के साथ भिड़ते हुए नजर आए हैं.

ऐसे में अब टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कोंस्टास का मजाक उड़ाया है. बता दें कि खेल के पहले दिन भी सैम को बुमराह के साथ भिड़ते हुए देखा गया था. ऐसे में अब बुमराह ने अपना बदला ले लिया है और उन्होंने युवा खिलाड़ी की मजाक भी उड़ा दिया है.

जसप्रीत बुमराह ने उड़ाया सैम कोंस्टास का मजाक

अगर बुमराह की बात करें तो वे अक्सर शांत दिखाई देते हैं लेकिन जब कोई भी अन्य खिलाड़ी उन्हें छेड़ता है , तो वे भी अपना आक्रामक रूप दिखाते हैं. ऐसा ही हमें सिडनी में पहले दिन देखने को मिला था. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुमराह को कहते हुए सुना जा सकता है कि "नंबर 10 की तरह खेल रहा है."

बता दें कि बुमराह के ओवर में कोंस्टास ने कुछ गेंदों पर बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश की लेकिन वे एक भी बार नहीं लगा सके और गेंद नो-मैन लैंड्स में गिरी. इसी के बाद बुमराह उनका मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए. 

23 रन बनाकर ऑउट हुए कोंस्टास

दरअसल, चौथे मैच की पहली पारी में 19 वर्षीय खिलाड़ी ने पहली पारी में बुमराह के खिलाफ एक ओवर में 18 रन बटोरे थे. हालांकि, जसप्रीत ने कोंस्टास को ऑउट कर दूसरी पारी में अपना बदला लिया था. अब पांचवें टेस्ट मैच में भी उनका बल्ला नहीं चला है. 

कोंस्टास सिडनी मैच की पहली पारी में फ्लॉप हुए हैं और उन्हें मोहम्मद सिराज ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. कोंस्टास ने इस पारी मे 38 गेंदों का सामना करते हुए 23 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके निकले. हालांकि, वे इस शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके.