Jasprit Bumrah: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त चोट की वजह से मैदान से बाहर हैं और उनकी कमी टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खल रही है. हालांकि, दुबई में खेले जा रहे मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह भी मुकाबले को देखने के लिए पहुंचे हैं और इससे पहले उन्हें आईसीसी द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए मैच के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था और उसके बाद से ही वे अब तक वापसी नहीं कर सके हैं. हालांकि, मेन इन ब्लू पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर उतर चुकी है लेकिन इससे पहले बुमराह आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह से मुलाकात की और इस दैरान उन्हें सम्मानित किया गया.
बता देंं कि बुमराह ने साल 2024 में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्हें आईसीसी टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था. इसके अलावा उन्हें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी बनाया गया था. ऐसे में इन सभी पुरस्कारों के साथ बुमराह को देखा गया है और इस दौरान आईसीसी के चेयरमैन जय शाह भी मौजूद थे.
इन सभी पुरस्कारों को बुमराह ने दुबई में जय शाह से लिया है और इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. इसमें देखा जा सकता है कि बुमराह और जय शाह साथ में नजर आ रहे हैं. बता दें कि पुरस्कार मिलने के बाद बुमराह भारतीय खिलाड़ियों से भी मिले और उन्होंने विराट कोहली को गले भी लगाया था.
बुमराह को चोट का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई थी. हालांकि, अंत समय में वे फिट नहीं हो सके और इसी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया. बुमराह के स्थान पर टीम में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए वे दुबई पहुंचे हैं.