IPL 2025: MI के लिए गुडन्यूज! टीम के साथ जल्द जुड़ेंगे जसप्रीत बुमराह, चोट को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने
IPL 2025: दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक अपडेट सामने आई है. इसमें कहा गया है कि वे अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए नेशनल क्रिकेट एकैडमी पहुंच चुके हैं. वे जल्द ही आईपीएल में मुंबई के साथ जुड़ेंगे और खेलते हुए नजर आएंगे.
IPL 2025: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बुमराह पिछले कुछ महीनों से चोट से जूझ रहे हैं लेकिन अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. उनका फिट होना मुंबई इंडियंस के लिए भी अच्छी खबर है. हालांकि, वे कितने मैचों से बाहर होंगे, इसको लेकर आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी नहीं है.
बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोट का सामना करना पड़ा था और इसके बाद से वे अब तक क्रिकेट से दूर हैं. बता दें कि एक समय पर ऐसा माना जा रहा था कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वापसी कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे बाहर हो गए. ऐसे में आईपीएल के पहले कुछ मैचों में वे खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं लेकिन जल्द ही वे खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.
IPL में जल्द नजर आएंगे जसप्रीत बुमराह
क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि वे नेशनल क्रिकेट एकैडमी (NCA) पहुंच चुके हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय में ये उनका दूसरा दौरा है और इस बार वे आईपीएल के लिए अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए वहां पर पहुंचे हैं. उन्हें जल्द ही राष्ट्रीय क्रिकेट एकैडमी से आईपीएल में खेलने की अनुमति मिल सकती है.
इससे पहले भी बुमराह अपनी फिटनेस रिपोर्ट हासिल करने के लिए एनसीए पहुंचे थे. हालांकि, उन्हें गेंदबाजी करते हुए पीठ में दर्द महसूस हुआ था और इसी वजह से स्टार पेसर को आराम करने की सलाह दी गई थी. अब कुछ हफ्ते आराम करने के बाद वे दोबारा एनसीए पहुंचे हैं और जल्द ही उन्हें खेलने के लिए हरी झंडी मिल सकती है.
CSK के खिलाफ मुंबई का पहला मुकाबला
अगर मुंबई की बात करें, तो वे अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलती हुई दिखाई देने वाली है. ये मुकाबला 23 मार्च को एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जो आईपीएल के 18वें सीजन का तीसरा मैच होगा.