Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है. बता दें कि बुमराह को हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी और इसके बाद से उनको लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं.
दिग्गज तेज गेंदबाज को लेकर अब एक ताजा रिपोर्ट सामने आई है, जो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए चिंता का विषय है. बुमराह अब तक फिट नही हो सके हैं और उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर सवाल बना हुआ है. अगर बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर होते हैं, तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा.
दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह अब तक पूरी तरह से फिट नही हो सके हैं. रिपोर्ट के मुताबकि बुमराह को स्कैन के लिए नेशनल क्रिकेट एकैडेमी ले जाया जाएगा. वहां पर उनके फिटनेस को NCA मॉनिटर करेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें कोई फ्रैक्चर नही है लेकिन उनकी पीठ में सूजन है और इसी वजह से उनका स्कैन कराया जाएगा.
ऐसे में इस रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले ग्रुप मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. वे अगर भारत सेमीफाइनल के क्वालीफाई करता है. तो ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. रोहित समेत पूरे भारत के लिए ये बड़ा झटका है और दूसरी टीमों के लिए राहत भरी कबर है.
बुमराह के चोट को लेकर एक तरफ जहां पर बुरी खबर सामने आ रही है, तो वही दूसरी तरफ दिग्गज तेड गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इडिया में वापसी हुई है. शमी को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. इससे पहले वे भारत के लिए नवंबर 2023 में खेलते हुए दिखाई दिए थे लेकिन अब पूरी तरह से वे टीम में वापस आ गए हैं.