IPL 2025: मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से हो सकते हैं बाहर
IPL 2025: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से इस वक्त क्रिकेट से दूर हैं. बुमराह आईपीएल के पहले दो हफ्तों से बाहर हो सकते हैं. वे अब तक चोट से पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं और इसी वजह से बुमराह आईपीएल के पहले कुछ मैच मिस कर सकते हैं.
IPL 2025, Jasprit Bumrah Injury Update: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से इस वक्त क्रिकेट से दूर हैं. इसी वजह से वे भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में उम्मीद थी कि वे आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन अब इसकी शुरूआत से पहले मुंबई को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बुमराह की चोट अब तक ठीक नहीं हो सकी है और इसी वजह से वे आईपीएल के पहले दो हफ्तों में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.
बता दें कि बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारत के लिए वे इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई नहीं दिए. अब आईपीएल में भी खेलने को लेकर संदेह पैदा हो गया है और देखना दिलचस्प होगा कि वे 22 मार्च तक पूरी तरह से फिट हो पाते हैं या नहीं. हालांकि, उनके आईपीएल की शुरूआत तक फिट होने की उम्मीद बहुत ही कम दिखाई दे रही है.
जसप्रीत बुमराह चल रहे हैं चोटिल
दरअसल, बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोट लगी थी और उसके बाद से ही वे मैदान से दूर हैं. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए मुकाबले के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उनका स्कैन किया गया और मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सालह दी. ऐसे में वे अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सकें.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो बुमराह आईपीएल के पहले दो हफ्तों से बाहर हो सकते हैं. वे अब तक चोट से पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं और इसी वजह से बुमराह आईपीएल के पहले कुछ मैच मिस कर सकते हैं. हालांकि, वे कब तक पूरी तरह से फिट होंगे और मैदान पर वापसी करेंगे, इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
Also Read
- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रचेंगें रोहित शर्मा, इस खास रिकॉर्ड को बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनेंगे हिटमैन
- UPW vs RCB LIVE Streaming: स्मृति का काम तमाम करेंगी दीप्ति, जानें कहा देखें लाइव स्ट्रीमिंग और कैसा रहेगा इकाना का मौसम
- Shreyas Iyer: रोहित या विराट नहीं! न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में ये खिलाड़ी भारत के लिए साबित होगा 'ट्रंप कार्ड'