menu-icon
India Daily

IPL 2025: 2020 वाला कारनामा दोहराएगी बुमराह-बोल्ट की जोड़ी! चोट के बाद वापसी कर धमाल मचाने को तैयार बूम-बूम

Jasprit Bumrah Join MI Camp: जसप्रीत बुमराह चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं. वह मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए हैं. अब एमाई के खेमें से बोल्ड और बुमराह मिलकर तबाही मचाएंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Jasprit Bumrah Join MI Team Jasprit Bumrah and Trent Boult Reunion dangerous bowling duo in IPL Hist
Courtesy: Social Media

Jasprit Bumrah Join MI Camp: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर मुंबई इंडियंस के खेमे से जुड़ चुके हैं. आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले बुमराह की टीम में वापसी मुंबई के लिए बड़ी राहत लेकर आई है.  अब बुमराह और बोल्ट कहर बरपाने के लिए तैयार है. 2020 की तरह एक बार फिर से दोनों की जोड़ी विपक्षी टीम पर कहर बरपाने के लिए तैयार है. 2020 के फाइनल में बोल्ट ने अपनी धारधार गेंदबाजी से 3 विकेट लेकर मुंबई को चैंपियन. बनाया था. 

सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें बुमराह अपने साथी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से मिलते नजर आए. इस वीडियो में बुमराह की पत्नी संजना गणेशन और उनका बेटा अंगद भी दिखाई दिए. बुमराह और बोल्ट की इस दिल छू लेने वाली मुलाकात ने फैंस के बीच एक खास खुशी का माहौल बना दिया.

2020 में दोनों की जोड़ी ने बरपाया था कहर

आईपीएल 2020 में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी ने धमाल मचाया था. दोनों ने मिलकर टीम के लिए 52 विकेट लिए थे. जसप्रीत बुमराह ने 27 तो बोल्ट ने 25 विकेट चटकाए थे. अब एक बार फिर से दोनों ही खिलाड़ी कारनामा दिखाने के लिए तैयार हैं. 

पूरी तरह फिट दिखे बुमराह

गौरतलब है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की चोट का शिकार हो गए थे. इस चोट के चलते वे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे और फिर लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे. इसके बाद बुमराह ने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी फिटनेस पर मेहनत की.

आईपीएल में खतरनाक रही है बुमराह और बोल्ट की जोड़ी

आईपीएल इतिहास में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी सबसे घातक गेंदबाजों में गिनी जाती है. दोनों ने एक साथ मिलकर विपक्षी टीमों के टॉप बल्लेबाजों को कई बार पवेलियन की राह दिखाई है. जब भी ये दोनों गेंदबाजी करते हैं, तो बल्लेबाजों की परेशानी बढ़ जाती है.

बुमराह के रिकॉर्ड भी हैं शानदार

आईपीएल 2013 में डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल हैं. बुमराह ने मुंबई के लिए 133 आईपीएल मैचों में 165 विकेट झटके हैं. हालांकि 2023 का सीजन उन्होंने चोट के चलते मिस कर दिया था.

प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जरूरी है बुमराह का जलवा

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस अभी तक 4 मुकाबलों में सिर्फ 2 अंक ही हासिल कर पाई है. ऐसे में बुमराह की वापसी टीम के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकती है. अगर बुमराह और बोल्ट की खतरनाक जोड़ी एक बार फिर पुरानी लय में आ गई, तो मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ की राह आसान हो सकती है.

Topics