menu-icon
India Daily

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, क्या चैंपियंस ट्रॉफी भी करेंगे मिस!

Jasprit Bumrah injury: जसप्रीत बुमराह को भारत के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से आराम देने का फैसला किया है. वे अब सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

Jasprit Bumrah
Courtesy: Social Media

Jasprit Bumrah Injury update: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के दौरान भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से बाहर हो गए थे. वे दूसरी पारी में गेंदबाजी नही कर सके थे और अब उनकी चोट को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है. बता दें कि बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में काफी गेंदबाजी की थी, जिसकी वजह से उन्हें पीठ में ऐंठन महसूस हुई थी.

इसी को ध्यान में रखते हुए बुमराह ने गेंदबाजी नही की थी और भारत को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब उनको लेकर ताजा अपडेट सामने आ रही है. दरअसल, 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में दोनों मे ही खेलते हुए नजर नही आने वाले हैं. उन्हें इस सीरीज से आराम देने का फैसला लिया गया है.

इग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

दरअसल, बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर नही आने वाले हैं. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में चोटिल हुए थे और अब वे इंग्लिश टीम के खिलाफ खेलते हुए दिखाई नही देने वाले हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह के वर्क लोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है.

चयनकर्ता चाहते हैं कि वे फरवरी में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तरोताजा रहें. इसी वजह से उन्हें इस श्रृंखला से आराम देने का फैसला किया गया है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 150 से अधिक ओवर की गेंदबाजी की थी और ऐसे में अब उन्हें आराम देने का फैसला किया गया है.

22 जनवरी से खेली जाएगी सीरीज

इंग्लैंड क्रिकेट टीम 22 जनवरी से भारत का दौरा करने वाली है. इस दौरे पर 5 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. टी-20 सीरीज की शुरूआत 22 जनवरी से होगी, जबकि 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेली जानी है. ऐसे में इन दोनों सीरीज में बुमराह खेलते हुए नजर नही आने वाले हैं. इसके ठीक बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है और इसमें बुमराह पूरी तरह से फिट होकर खेलने वाले हैं.