Jasprit Bumrah Sixe Video against Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के बीच गाबा में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. भारत ने चौथे दिन किसी तरह फॉलोऑन बचा लिया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं. क्रीज पर आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह मौजूद है. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी पारी में एक-एक छक्का जड़कर महफिल लूट ली. ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया को फॉलो आन खेलना पड़ेगा. लेकिन किसी तरह इन दोनों खिलाड़ियों ने छक्का जड़कर 246 रन के आंकड़े को पार करा दिया. बुमराह ने तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर फाइन लेग पर जबरदस्त शॉट लगाया. जैसे ही बुमराह की गेंद बाउंड्री के पार गई पैट कमिंस हंसने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
भारत की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा केएल राहुल ने 84 रन बनाए. उनके बाद रविंद्र जडेजा ने 77 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत टीम इंडिया 250 के आंकड़ों को पार कर गई.
Video में देखें जसप्रीत बुमराह ने कैसे जड़ा सिक्स
भारतीय टीम अपने 9 विकेट खो चुकी है. अब 5वें दिन का खेल शुरू होत ही बुमराह और आकाश दीप को कोशिश करनी होगी कि वो जितनी देर पिच पर समय बिता सकें वही अच्छा है ताकि इस टेस्ट को ड्रॉ कराया जा सके. इसके बाद टीम इंडिया को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट करना होगा. अगर भारत की दूसरी इनिंग आती है तो टीम इंडिया को अटैकिंग मोड में बैटिंग करते हुए लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करनी होगी.
Jasprit Bumrah just smashes Pat Cummins for six! #AUSvIND pic.twitter.com/vOwqRwBaZD
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
जसप्रीत बुमराह के छक्के को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक फोन ने लिखा, " बुमराह ने अपनी बल्लेबाजी से ये दिखा दिया कि वह गेंदबाज ही नहीं बल्लेबाज भी हैं."
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि गाबा के मैदान में दोनों टीम के गेंदबाजों के बीच जबरदस्त कंपटीशन देखने को मिल रहा है. भारत के गेंदबाज बल्लेबाजी करते हुए टीम को आगे ले जाना चाह रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहते हैं.