भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम इंडिया को बड़ी खुशखबरी मिली है. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को उनकी कमी खल रही है. उनकी अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी के साथ हर्षित राणा गेंदबाजी की कमान संभाले हुए हैं.
हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया तीसरे सीमर के तौर पर इस्तेमाल कर रही है. हालांकि टीम इंडिया ने आईसीसी के इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उसने लीग मैचों में बांग्लादेश और पाकिस्तान को मात दी है.
4 मार्च को सेमीफाइनल खेलेगी टीम इंडिया
4 मार्च को सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को 2 मार्च को न्यूजीलैंड से आखिरी लीग मैच खेलना है. इस बीच जसप्रीत बुमराह के नेट्स में गेंदबाजी करने की खबर सामने आ रही है. उन्होंने खुद इसे लेकर पोस्ट किया है.
टीम इंडिया के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईपीएल 2025 खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए एक बार से गेंदबाजी करते दिखेंगे. अगर वो फिट होते हैं तो टीम इंडिया के लिए आगे के इंटरनेशनल मैचों में वो उपलब्ध रहेंगे जो भारतीय टीम के लिहाज से बहुत बेहतर होगा.
गेमचेंजर गेंदबाज रहे हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह को 2024 के क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है. गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर 32 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारतीय टीम के चैंपियंन बनने में उनकी बड़ी भूमिका थी. वो टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में धारधार गेंदबाजी कर रहे है.
एनसीए में रिहैब से गुजर रहे है बुमराह
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वो इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी(एनसीए) बेंगलुरु में रिहैब से गुजर रहे है. भारत पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबले देखने के लिए बुमराह दुबई पहुंचे थे. यहां उन्होंने आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह से आईसीसी अवार्ड्स भी लिए थे.
बीसीसीआई रख रही है नजर
बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की अकड़न की समस्या आई थी. इस वजह से उन्होंने इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी. इसके बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी फिटनेस और रिकवरी पर नजर बनाए हुए है.