Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपिंयंस ट्रॉफी के स्क्वाड में दो बदलाव किए हैं और इसका मुख्य कारण दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट है. बुमराह को चोट की वजह से मेगा इवेंट से बाहर का रास्ता दिखा गया है. हालांकि, अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
दरअसल, स्टार पेसर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह से फिट थे लेकिन उन्हें इसके बाद भी टीम से बाहर कर दिया गया है. स्कैन किए जाने के बाद पता चला था कि वे फिट हैं लेकिन इसके बाद भी भारत के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम में नहीं चुना है.
चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर पर यह निर्णय छोड़ दिया गया था. उन्होंने बुमराह को जोखिम में डालने का फैसला नहीं लिया, क्योंकि बुमराह ने अभी तक पूरी ताकत से गेंदबाजी शुरू नहीं की थी. अगरकर का मानना है कि बुमराह भले ही रिपोर्ट के हिसाब से फिट हो गए हैं लेकिन वे चोट के बाद से एक भी मैच नहीं खेले हैं और उन्हें टीम में शामिल करना जोखिम भरा हो सकता है. इसी वजह से बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया है.
बुमराह के रिहैब की प्रक्रिया में एनसीए के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनर राजनीकांत और फिजियो थुलसी ने मदद की. समाचार एजेंसी पीटीआई से बीबीसीआई के एक सूत्र ने बात करते हुए बताया कि "बुमराह के स्कैन रिपोर्ट्स तो सही थे, लेकिन एनसीए प्रमुख नितिन पटेल ने यह साफ किया कि बुमराह की फिटनेस का टेस्ट मैच खेलने की स्थिति में नहीं किया गया था. इस वजह से चयनकर्ताओं ने किसी प्रकार का जोखिम न लेते हुए बुमराह को टीम से बाहर रखने का निर्णय लिया."
बुमराह की जगह चैंपियंस ट्रॉफी की अंतिम टीम में हर्षित रौरी को शामिल किया गया. साथ ही, ओपनर यशस्वी जयस्वाल की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया. इन बदलावों से यह स्पष्ट होता है कि चयनकर्ताओं ने बुमराह की फिटनेस के बारे में पूरी जानकारी न होने के बावजूद टीम में किसी भी प्रकार का जोखिम न लेने का निर्णय लिया.