menu-icon
India Daily

ICC Test Rankings: जसप्रीत बुमराह साल में तीसरी बार बने टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज, पर्थ टेस्ट में कंगारुओं की कमर तोड़ने का मिला इनाम

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में फिर से पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. यह तीसरी बार है जब बुमराह इस साल रैंकिंग में शीर्ष पर आए हैं. फरवरी और अक्टूबर में भी वो नंबर 1 पर पहुंचे थे.

जसप्रीत बुमराह ने रबाडा से छीना टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज का तमगा,
Courtesy: X account

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट लेने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है. वो आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में फिर से पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पछाड़ कर टॉप पोजीशन हासिल की.

बता दें कि इस साल तीसरी बार बुमराह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने हैं. इससे पहले वो तीसरे नंबर पर थे. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे नंबर पर थे. ताजा रैंकिंग में बुमराह दो स्थान की छलांग लगाकर पहले स्थान पर जबकि कगिसो रबाडा दूसरे और हेजलवुड तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं.

आप जानते हैं कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में कप्तानी की थी. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. इससे पहले साल की शुरुआत में फरवरी के महीने में बुमराह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक तेज गेंदबाज बने थे.

बुमराह ने रचा था इतिहास

वो भारतीय क्रिकेट के ऐसे पहले तेज गेंदबाज बने थे जो आईसीसी की टेस्ट रैकिंग में नंबर वन की पोजीशन पर पहुंचे थे. रविचंद्रन अश्विन को पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. इसके बावजूद वह चौथे स्थान पर थे. बुमराह ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए थे

बुमराह ने हासिल की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्वाइंट
बुमराह ने जहां एक तरफ नंबर एक पोजीशन हासिल की वहीं वो इसके साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्वाइंट भी हासिल किए. उनके पास इस समय 883 रेटिंग प्वाइंट है. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (904) और रवींद्र जडेजा (899) ही भारत के ऐसे दो गेंदबाज हैं जिन्होंने उनसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट हासिल किए हैं.

साल में तीसरी बार नंबर वन पोजीशन पर पहुंचे
ये साल 2024 में तीसरा मौका है  जब बुमराह इस साल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं. इससे पहले वह फरवरी और अक्टूबर में टॉप पर रहे थे.पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का कई भारतीय खिलाड़ियों को इनाम मिला. यशस्वी जायसवाल ने बल्लेबाजों की रैकिंग में टॉप 2 पर पहुंचकर इतिहास रच दिया है.