जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, 8 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 72 रन पर 5 विकेट लेकर भारत की वापसी में अहम भूमिका निभाई. बुमराह का यह 12वां पांच विकेट हॉल था और SENA देशों में उनका आठवां. ट्रैविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) की शतकीय पारियों से ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है.
IND vs AUS: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के गब्बा में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी शानदार गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. बुमराह ने 72 रन पर 5 विकेट लेकर भारत की वापसी में अहम भूमिका निभाई है. ट्रैविस हेड की शानदार 152 रन की पारी के बावजूद बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को मुश्किल में डाला और भारत को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया. दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 405 रन पर 7 विकेट गंवाए, जिसमें एलेक्स केरी 45 और मिचेल स्टार्क 7 रन पर नाबाद थे.
तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड: बुमराह ने 12वें टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लिए और यह उनके करियर का आठवां पांच विकेट हॉल था जो उन्होंने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में किया. इसके साथ ही बुमराह ने भारतीय क्रिकेट के महानतम गेंदबाजों में से एक, कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कपिल देव ने SENA देशों में 7 बार पांच विकेट लिए थे. अब बुमराह इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.
ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत हो गई. ट्रेविस ने 152 रन की शानदार पारी खेली, जबकि स्मिथ ने 101 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
भारत के लिए बुमराह के इस कारनामे ने एक पॉजिटिव इम्पैक्ट डाला क्योंकि भारत के पास अब मैच जीतने का कोई खास मौका नहीं दिख रहा है. अगले तीन दिनों में बारिश की संभावना के कारण भारत सिर्फ ड्रॉ की उम्मीद कर सकता है. पहले दिन का पूरा खेल बारिश के कारण रद्द हो गया था, और रविवार को भारत ने पहले घंटे में तीन विकेट झटके थे, लेकिन फिर हेड और स्मिथ की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को वापसी दिलाई.
Also Read
- SMT Final MUM vs MP: सूर्यांश शेडगे की तूफानी पारी में उड़ा मध्य प्रदेश, मुंबई ने दूसरी बार जीता खिताब
- SMT Final MUM vs MP: सूर्यकुमार यादव ने मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फिर बनाया चैंपियन, रजत पाटीदार की कप्तानी पारी बेकार
- SMT Final MP vs MUM: वेंकटेश अय्यर का रहाणे ने पकड़ा ऐसा कैच कि मच गया बवाल, वीडियो में देखें क्यों हो रहा विवाद