Jasprit Bumrah Breaks Kapil Dev Record: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार (18 दिसंबर) को एक नया इतिहास रचा है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. बुमराह ने गब्बा में जारी तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन के दूसरे सत्र में कपिल देव का 51 विकेट्स का रिकॉर्ड तोड़ा. वहीं, दूसरे इनिंग्स में सबसे पहले उस्मान ख्वाजा (8) को आउट किया, उसके बाद अगले ओवर में मारनस लाबुशाने को भी चलता किया.
ख्वाजा को बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया, जबकि लाबुशाने को ऋषभ पंत ने आउट किया है. बुमराह के नाम अब तक ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 10 टेस्ट मैचों में 52 विकेट्स दर्ज हैं, जबकि कपिल देव ने 11 टेस्ट मैचों में 51 विकेट्स लिए थे.
जसप्रीत बुमराह – 52* (10 टेस्ट)
कपिल देव – 51 (11 टेस्ट)
अनिल कुंबले – 49 (9 टेस्ट)
रविचंद्रन अश्विन – 40 (7 टेस्ट)
बिशन सिंह बेदी – 35 (8 टेस्ट)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लायन, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, के नाम 18 टेस्ट मैचों में 63 विकेट्स हैं.
बुमराह का यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि उन्होंने एक ऐसे देश में यह उपलब्धि हासिल की है, जहां पर पेस गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण होती हैं. बुमराह की इस शानदार परफॉर्मेंस ने भारतीय क्रिकेट को गर्व महसूस कराया है और वह भविष्य में और भी कई रिकॉर्ड्स तोड़ने की उम्मीद जगा रहे हैं.