menu-icon
India Daily

जसप्रीत बुमराह ने बेटे अंगद के साथ किया सैर सपाटा, पार्क में घूमने की खूबसूरत तस्वीरें वायरल

टीम इंडिया के खिलाड़ी ब्रिसबेन पहुंच गए हैं और पैक्टिस कर रहे हैं. इस बीच जसप्रीत बुमराह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे अपने बेटे के साथ गार्डेन में घुमते दिख रहे हैं. उन्होंने अपने बेटे का हाथ पकड रखा है. मौसम सुहाना है और पार्क में कुछ पक्षियां भी घुमते नजर आ रहे हैं. जसप्रीत बुमराह अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Jaspreet Bumrah
Courtesy: Social Media

भारत के तेज गेंदबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं. उनके साथ उनकी पत्नी और बेटा भी दौरे पर गए हैं.  एडिलेड टेस्ट के बाद बुमराह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा. पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था. भारत ने इसे 295 रनों से जीता. दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला गया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता. सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. 

टीम इंडिया के खिलाड़ी ब्रिसबेन पहुंच गए हैं और पैक्टिस कर रहे हैं. इस बीच जसप्रीत बुमराह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे अपने बेटे के साथ गार्डेन में घुमते दिख रहे हैं. उन्होंने अपने बेटे का हाथ पकड रखा है. मौसम सुहाना है और पार्क में कुछ पक्षियां भी घुमते नजर आ रहे हैं. जसप्रीत बुमराह अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.

 

अंगद का जन्म

अंगद का जन्म 4 सितंबर, 2023 को हुआ था. बेटे के जन्म के लिए बुमराह एशिया कप अचानक बीच में छोड़कर कोलंबो से मुंबई लौट आए थे. इसके बाद उन्होंने पिता बनने की खबर साझा की थी. जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के मेन गेंदबाज हैं और हर मैच अपनी उम्दा गेंदबाजी से टीम को जीत दिला रहे हैं. बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में भी बुमराह की घातक गेंदबाजी जारी है. 

बुमराह खेलेंगे अगला टेस्ट मैच? 

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024 के दूसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया. एडिलेड में खेला गया यह टेस्‍ट मैच ढाई दिन में ही खत्‍म गया. मुकबले में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्‍होंने 4 विकेट अपने नाम किए. मुकाबले के दौरान बुमराह कुछ तकलीफ में भी नजर आए. उनकी जांघ की मांसपेसियों में खिचाब आ गया था. ऐसे में सवाल ऐसे में ये सवाल है कि क्या बुमराह अगले मैच में खेलेंगे?