Jasprit Bumrah broke Kapil Dev's Record: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया. बुमराह ने 72 रन देकर 5 विकेट झटके और अपनी टीम को मैच में मजबूत वापसी दिलाई. ट्रैविस हेड की 152 रनों की मैराथन पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का अंत 405/7 के स्कोर पर किया.
SENA देशों में बुमराह ने रचा इतिहास
जसप्रीत बुमराह का यह टेस्ट क्रिकेट में 12वां पांच विकेट हॉल था और SENA (South Africa, England, New Zealand and Australia) देशों में उनका यह 8वां पांच विकेट हॉल है. इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए SENA देशों में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया. कपिल देव ने अपने करियर में 7 बार यह उपलब्धि हासिल की थी.
मैच का हाल
दिन के खेल में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. हेड ने 152 रन बनाए जबकि स्मिथ ने 101 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली. पहले दिन बारिश के कारण अधिकांश समय खेल बाधित रहने के बाद भारत ने दूसरे दिन तेज शुरुआत की और पहले घंटे में तीन विकेट चटकाए.
हालांकि हेड और स्मिथ की साझेदारी ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दिन का खेल खत्म होने पर एलेक्स कैरी 45 रन और मिशेल स्टार्क 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.