जसप्रीत बुमराह बने 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ', बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मचाई थी तबाही
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड मिला है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्टार गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी की थी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेटों के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड मिला है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्टार गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी की थी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेटों के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.
दिसंबर 2024 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान जसप्रीत बुमराह के असाधारण प्रदर्शन ने उन्हें पैट कमिंस और डेन पैटरसन को पछाड़कर आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार दिलाया है. तीन टेस्ट मैचों में बुमराह ने 14.22 की औसत से 22 विकेट चटकाए और अकेले ही भारत के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई की. एडिलेड में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को कम करने में उनके चार विकेट की अहम भूमिका रही, जिससे भारत जीत की ओर बढ़ रहा था.
हर मैच में अकेले लड़े बुमराह
इसके बाद उन्होंने ब्रिसबेन में शानदार प्रदर्शन किया, जहां पहली पारी में उनके छह विकेटों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया. बुमराह ने दूसरी पारी में तीन और विकेट लेकर मैच में नौ विकेट पूरे किए. मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में बुमराह ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में चार विकेट चटकाए, जिससे भारतीय टीम की गेंदबाजी में एक अलग ही चमक देखने को मिली. इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए और ऑस्ट्रेलिया को 234 रन पर आउट कर दिया.
टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट
भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण दौरे में बुमराह भारत के लिए एकमात्र योद्धा के रूप में उभरे और लगातार शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सीरीज के दौरान अपना 200वां टेस्ट विकेट लेकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जिससे वह गेंद फेंकने के मामले में इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए. बुमराह फिलहाल पीठ की ऐंठन की समस्या से जूझ रहे हैं. वह रविवार को खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे.