menu-icon
India Daily

बांग्लादेश की स्टार खिलाड़ी को हुई ग्लेन मैक्सवेल वाली बीमारी, 2 महीने के लिए क्रिकेट से लिया ब्रेक

Jahanara Alam: बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज जहांनारा आलम ने वेस्टइंडीज के आगामी दौरे से बाहर होने का फैसला किया है. उन्होंने मानसिक समस्याओं से जूझना पड़ा है, जिसकी वजह से ब्रेक लिया है.

Jahanara Alam
Courtesy: Social Media

Jahanara Alam: बांग्लादेश की महिला खिलाड़ी जहांनारा आलम वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो गई हैं. उन्होंने क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लिया है और क्रिकेट से दूर हो गई हैं. बता दें कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की तरह मानसिक समस्यओं का सामना करना पड़ा है. इसी वजह से उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया है.

जहांनारा आलम ने लिया ब्रेक

बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज जहांनारा आलम ने वेस्टइंडीज के आगामी दौरे से बाहर होने का फैसला किया है. जिसमें तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच शामिल हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को टीम की घोषणा करते हुए आलम के बाहर होने की घोषणा की है. जहांनारा ने18 महीने के अंतराल के बाद पिछले साल नवंबर में आयरलैंड श्रृंखला के दौरान एकदिवसीय क्रिकेट में वापसी की थी, लेकिन व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने इस श्रृंखला में भाग नहीं लेने का फैसला किया है.

बता दें कि इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल ने भी मानसिक रूप से ठीक नही होने का हवाला देते हुए क्रिकेट से ब्रेक लिया था. उनके बाहर होने पर मुख्य चयनकर्ता सज्जाद अहमद ने कहा, "जहानारा ने निजी मामलों के कारण कुछ महीनों के लिए ब्रेक मांगा है. उन्होंने विशेष रूप से इस दौरे के लिए विचार न किए जाने का अनुरोध किया है. हालांकि, वह घरेलू क्रिकेट में भाग लेने के बाद वापस आ सकती हैं."

टीम में किए गए हैं कुछ बदलाव

जहांनारा की अनुपस्थिति में लता मोंडोल और फरिहा इस्लाम को टीम में शामिल किया गया है, जो उनकी और रितु मोनी की जगह लेंगी, जो आयरलैंड श्रृंखला में भी खेली थीं. टी-20 टीम में नए चेहरों में तेज गेंदबाज मारूफा अख्तर, सुल्ताना खातून और फरजाना हक शामिल हैं, जबकि जन्नतुल फेरदुस को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. 

वेस्टइंडीज दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम

निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर (उपकप्तान), मुर्शिदा खातून, दिलारा अख्तर, शर्मिन अख्तर सुप्टा, शोभना मोस्तरी, शोर्ना अख्तर, लता मोंडोल, राबेया, फाहिमा खातून, फरिहा इस्लाम त्रिस्ना, सुल्ताना खातून, फरजाना हक, ताज नेहर, शांजिदा अख्तर मघला, मारुफा अख्तर.