IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े जैकी श्रॉफ! निभाएंगे नई भूमिका
IPL 2025: मुंबई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने श्रॉफ को अपना स्पिरिट कोच बताया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. बता दें कि मुंबई ने आखिरी बार साल 2020 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टाइटल जीता था. ऐसे में वे इस बार कोशिश करेंगे कि एक और ट्रॉफी पर वे अपना नाम लिखाएं.
IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है. इससे पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं और इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस की टीम भी शामिल है. नए सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई ने अपने साथ बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता जैकी श्रॉफ को अपने साथ जोड़ा है. इसका वीडियो भी एमआई ने जारी किया है, जिसमें मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या भी दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल, मुंबई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने श्रॉफ को अपना स्पिरिट कोच बताया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. बता दें कि मुंबई ने आखिरी बार साल 2020 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टाइटल जीता था. ऐसे में वे इस बार कोशिश करेंगे कि एक और ट्रॉफी पर वे अपना नाम लिखाएं.
मुंबई के साथ जुड़े जैकी श्रॉफ
मुंबई ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें हार्दिक को भाई, सूर्यकुमार यादव को दादा, तिलक वर्मा को बंटर, जसप्रीत बुमराह को बॉस और रोहित को भिड़ु बताया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि सभी खिलाड़ी ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि टीम के साथ कोई नया जुड़ रहा है क्या. इसका मजेदार वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल है.
वीडियो को साझा करते हुए मुंबई ने लिखा कि " लंबी सांस लें और शांति रखें क्योंक अपना स्पिरिट कोच जग्गू दादा आ रहा है." इसमें जैकी श्रॉफ मुंबई की टीम के लिए उनका मनोबल और उत्साह बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि नए सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है.
हार्दिक की कप्तानी में छठा टाइटल उठाना चाहेगी मुंबई
मुंबई ने आईपीएल 2024 के दौरान रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया था. हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था और एमआई की टीम अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर रही थी. ऐसे में पिछला सीजन भूलकर मुंबई इस सत्र में हार्दिक की कप्तानी में छठा टाइटल अपने नाम करना चाहेगी.
Also Read
- ड्रग तस्करी के मामले में शेन वॉर्न के साथी खिलाड़ी को सुनाई गई सजा, 3 करोड़ के कोकीन मामले में दोषी करार
- वर्ल्ड कप 2027 के लिए रोहित शर्मा को लेकर BCCI ने बनाया बड़ा प्लान, टेस्ट में खेलने को लेकर भी आई बड़ी अपडेट
- IPL 2025: राहुल द्रविड़ हुए लंगड़े! वैसाखी के सहारे चलते हुए आए नजर, वीडियो देख RR के फैंस को लगा तगड़ा झटका