भुवनेश्वर, 21 जनवरी (भाषा): अम्नाह नबाबी के दो गोल की मदद से सेतु एफसी ने मैच के ज्यादातर समय 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद मंगलवार को यहां आईडब्ल्यूएल फुटबॉल मैच में मौजूदा चैम्पियन ओडिशा एफसी को 2-0 से शिकस्त दी.
अम्नाह ने मैच के 69वें और 82वें में गोलकर टीम की जीत पक्की की. इससे पहले मैच के 23वें मिनट में जेनिफर येबोआ को मैदान पर गिराने के कारण सेतु एफसी की अनु साबु को रेड कार्ड दिखा दिया गया. इसके बाद से टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा.
सेतु एफसी की इस जीत ने मौजूद सत्र में ओडिशा एफसी के अजेय क्रम को रोक दिया. टीम सात अंक के साथ तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गयी जबकि ओडिशा एफसी चार अंकों के साथ चौथे पायदान पर है.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)