IVPL 2024: 18 चौके 7 छक्के: 61 गेंदों में ठोक डाले 148 रन, थर-थर कांपे वीरेंद्र सहवाग के गेंदबाज!
IVPL 2024, Naman Sharma 148 Run: इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) के 14वें मैच में नमन शर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग का नजारा पेश किया.
IVPL 2024, Naman Sharma 148 Run: इन दिनों उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) खेला जा रहा है. इस लीग में 1 मार्च को नमन शर्मा नाम के बल्लेबज का तूफान आया, जिसने वीरेंद्र सहवाग की टीम मुंबई चैंपियंस के खिलाफ 61 गेंदों में 148 रन कूट डाले.
37 साल के नमन शर्मा की तूफानी बैटिंग का ही नतीता था कि सहवाग की टीम 224 रन बनाने के बाद भी हार गई. राजस्थान लेजेंड्स ने 5 गेंद बाकी रहते 225 रन बनाए और मैच जीत लिया. जब यह बल्लेबाज मुंबई चैंपियंस के गेंदबाजों की पिटाई कर रहा था तो कप्तान वीरेंद्र सहवाग हैरान थे.
इस गेंदबाज की सबसे ज्यादा पिटाई हुई
इस मैच में सबसे ज्यादा मार मुंबई टीम के गेंदबाज विश्वजीतसिंह सोलंकी को पड़ी. उन्होंने 2 ओवरों में 43 रन लुटाए. पीटर ट्रेगो ने 2 ओवर में 36 रन दिए. हरि सिंह को एक ओवर में 17 रन पड़े.