IVPL 2024, Naman Sharma 148 Run: इन दिनों उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) खेला जा रहा है. इस लीग में 1 मार्च को नमन शर्मा नाम के बल्लेबज का तूफान आया, जिसने वीरेंद्र सहवाग की टीम मुंबई चैंपियंस के खिलाफ 61 गेंदों में 148 रन कूट डाले.
37 साल के नमन शर्मा की तूफानी बैटिंग का ही नतीता था कि सहवाग की टीम 224 रन बनाने के बाद भी हार गई. राजस्थान लेजेंड्स ने 5 गेंद बाकी रहते 225 रन बनाए और मैच जीत लिया. जब यह बल्लेबाज मुंबई चैंपियंस के गेंदबाजों की पिटाई कर रहा था तो कप्तान वीरेंद्र सहवाग हैरान थे.
Unstoppable performance! Naman Sharma smashes a remarkable 148 runs in just 61 balls. 🏏💥#bvci #ivpl #t20 #cricket #goat #100sports pic.twitter.com/0q6Agd8nYA
— Indian Veteran Premier League (@ivplt20) March 1, 2024
दरअसल, इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में संन्यास ले चुके दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं. 1 मार्च को लीग का 14वां मैच राजस्थान लेजेंड्स और मुंबई चैंपियंस के बीच था. मुंबई के कप्तान वीरेंद्र सहवाग की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 224 रन बोर्ड पर लगाए थे.
मुंबई चैंपियंस के ओपनर फिल मस्टर्ड ने 36 गेंद पर 59, कप्तान सहवाग ने 26 गेंद पर 34, आखिर में पीटर टेरगो ने 28 गेंद पर 77 और रजत सिंह ने 23 गेंदों पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारियां खेली थीं. मुंबई के बल्लेबाजों ने 12 छक्के लगाए थे. जब राजस्थान टीम बैटिंग करने उतरी तो सिर्फ 2 विकेट खोकर उसने 19.1 ओवर में 8 विकेट से जीत हासिल कर ली.
राजस्थान के लिए ओपनर नमन शर्मा ने 61 गेंदों पर 18 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 148 रनों की नाबाद पारी खेली. इस बैटर ने 18 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 72 जबकि 7 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 42 रन जोड़े. इस तरह सिर्फ 25 गेंदों में बांउंड्री से 114 रन बनाए. वो आखिर तक टिके रहे और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे.
ओपनर नमन शर्मा के अलावा चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए एंजेलो परेरा ने 23 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 59 रनों की अहम पारी खेली.
Angelo Perera unleashes his batting brilliance, scoring a blazing 59 runs in just 23 balls! 🔥🏏#bvci #ivpl #t20 #cricket #goat #100sports pic.twitter.com/WOcXoSqjpY
— Indian Veteran Premier League (@ivplt20) March 1, 2024
इस मैच में सबसे ज्यादा मार मुंबई टीम के गेंदबाज विश्वजीतसिंह सोलंकी को पड़ी. उन्होंने 2 ओवरों में 43 रन लुटाए. पीटर ट्रेगो ने 2 ओवर में 36 रन दिए. हरि सिंह को एक ओवर में 17 रन पड़े.