Ishan Kishan को मिली बगावत की सजा, BCCI ने इस वजह से टीम से किया बाहर

Ishan Kishan: ईशान किशन को टीम से बाहर कर दिया गया है. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनका नाम नहीं है. ऐसा कहा गया कि ईशान किशन ने मानसिक स्वास्थ्य के कारण कुछ दिनों के लिए क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है.

Gyanendra Sharma

Ishan Kishan: ईशान किशन को टीम से बाहर कर दिया गया है. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनका नाम नहीं है. ऐसा कहा गया कि ईशान किशन ने मानसिक स्वास्थ्य के कारण कुछ दिनों के लिए क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है. हालांकि, बीसीसीआई या खुद किशन ने इस बारे में कुछ नहीं बताया. हालांकि जो खबरें आ रही हैं वे कुछ और वयां कर रही हैं.

ईशान किशन का नाम गायब

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान हुआ तो उस टीम में ईशान किशन का नाम नहीं था. एक दिन बाद ही क्रिकबज़ ने एक रिपोर्ट छापी जिसमें ईशान किशन का टी-20 टीम से बाहर होना हैरानी भरा बताया. ईशान किशन एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया के लिए वाइट बॉल फॉर्मेट में विकेटकीपर बल्लेबाज बने, लेकिन अचानक से उनका गायब हो जाना हर किसी को खल रहा है. कहा जा रहा है कि ईशान टीम मैनेजमेंट से खफा हैं.

मानसिक थकान या बहाना? 

ईशान किशन लंब समय से टीम के साथ पूरी दुनिया घुम रहे हैं, लेकिन खेलने का मौका कम ही मिला है. साउथ अफ्रीका दौरे पर किशन ने बीसीसीआई से ब्रेक लेने की अपील की. उन्होंने बताया कि मानसिक थकान के चलते ब्रेक लेना चाहते हैं. इसी के बाद से वो टीम इंडिया से अलग हैं. अब ये रिपोर्ट आई है कि बीसीसीआई ईशान से अनुशासनहीनता की वजह से भी खफा है.

चयनकर्ता ईशान किशन के रवैये से नाराज थे. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन सीरीज से कुछ दिन पहले घर लौट गए थे. इसके बाद ईशान किशन को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ पार्टी करते हुए देखा गया था. इसके अलावा वह एक टीवी क्विज शो में भी नजर आए थे. इस कारण उनका चयन नहीं हुआ है.

वर्ल्ड कप टीम में जगह मुश्किल

आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद ईशान किशन को टीम इंडिया में मौका मिला. पंत और केएल राहुल के रहते उनका टीम में जगह बनाना मुश्किल था. केएल राहुल वनडे फॉर्मेट में टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं. पहले केएल राहुल टेस्ट टीम और वनडे टीम में विकेटकीपर बन गए और इसी के साथ इशान किशन की प्लेइंग-11 में जगह नहीं बनी. इसी के साथ टी-20 में भी ईशान किशन के रास्ते बंद हो गए, क्योंकि वे ओपन करते हैं. टीम में रोहित शर्मा की वापसी के बाद उनके लिए जगह नहीं बन पा रही. 

टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी ईशान किशन को जगह नहीं मिल सकती है. वे अब प्लान का हिस्सा नहीं है. वर्ल्ड कप के पहले आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज में ईशान को न चुनना इसके संकेत हैं. किशन ने भारत के लिए आखिरी टी-20 मैच नवंबर 2023 में खेला था, जो ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में था.