menu-icon
India Daily

ईशान किशन ने की पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान की घनघोर बेईज्जती, बोले- 'मैं उनकी तरह करूंगा तो...'

Ishan Kishan: हाल ही में एक मजेदार बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन और पूर्व इंटरनेशनल अंपायर अनिल चौधरी के बीच चर्चा हो रही है. इस वीडियो में अनिल चौधरी ईशान किशन की तारीफ करते हुए बताते हैं कि वह विकेटकीपर के रूप में अपील करने में अब ज्यादा परिपक्व हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Praveen
Ishan Kishan
Courtesy: Social Media

Ishan Kishan: हाल ही में एक मजेदार बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन और पूर्व इंटरनेशनल अंपायर अनिल चौधरी के बीच चर्चा हो रही है. इस वीडियो में अनिल चौधरी ईशान किशन की तारीफ करते हुए बताते हैं कि वह विकेटकीपर के रूप में अपील करने में अब ज्यादा परिपक्व हो गए हैं. ईशान किशन इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मजाकिया अंदाज में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान पर निशाना साधते हैं.

इसी बीच ईशान ने पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को भी ट्रोल कर दिया है. बता दें कि अनिल चौधरी ने एक बार एक पॉडकास्ट के दौरान बात करते हुए रिजवान को ट्रोल किया था. इसके बाद अब किशन ने भी रिजवान को लेकर एक बयान दिया है और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ईशान किशन ने उड़ाया मोहम्मद रिजवान का मजाक

चौधरी ने ईशान किशन से पूछा, "तुम्हें लग रहा है कि अब तुम अपील कम करते हो. पहले तो तुम बार-बार अपील करते थे, यह बदलाव कैसे आया?" इस पर ईशान किशन ने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि अब अंपायर ज्यादा समझदार हो गए हैं. अगर बार-बार अपील करेंगे तो एक दिन अंपायर 'नॉट आउट' दे देंगे. बेहतर है कि एक ही बार सही वक्त पर अपील करो, इससे आपको भी यकीन रहेगा कि आपने सही टाइम पर फैसला लिया. वरना, अगर मैं मोहम्मद रिजवान की तरह अपील करूंगा, तो शायद अंपायर एक भी बार 'आउट' नहीं देंगे."

अंपायरिंग पर ईशान किशन का नजरिया

ईशान किशन ने अंपायरिंग के बारे में भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा, "सच कहूं तो कुछ अंपायर ऐसे होते हैं जिनके साथ हम खेलना चाहते हैं, क्योंकि वे अपने फैसले काफी आत्मविश्वास के साथ लेते हैं. हालांकि, कुछ सुधार की जरूरत हमेशा रहती है. नए अंपायरों को फैसला लेते समय अधिक आत्मविश्वास होना चाहिए और उन्हें इस बात का डर नहीं होना चाहिए कि उनके फैसले से कुछ और असर पड़ेगा. अगर उन्हें लगता है कि बल्लेबाज आउट है, तो उन्हें बिना किसी दबाव के उस फैसले को लेना चाहिए."