menu-icon
India Daily

ईशान किशन की तूफानी पारी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ धमाल, 27 गेंदों में दिलाई जीत

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड के लिए खेलते हुए ईशान किशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ऐसी तूफानी पारी खेली, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. ईशान ने महज 27 गेंदों में टीम को जीत दिलाई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Ishan KIshan
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के लिए 2024 का साल कुछ खास नहीं रहा है. भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे ईशान को आईपीएल में भी बड़े झटके का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस ने उन्हें इस बार न तो रिटेन किया और न ही ऑक्शन में खरीदा. हालांकि, इन सबके बावजूद ईशान किशन ने खुद को साबित करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में एक बेहतरीन प्रदर्शन किया और क्रिकेट प्रेमियों को अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड के लिए खेलते हुए ईशान किशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ऐसी तूफानी पारी खेली, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. ईशान ने महज 27 गेंदों में टीम को जीत दिलाई. उनकी इस विस्फोटक पारी में ढेर सारे चौके और छक्के शामिल थे. उनका खेल न केवल उनके आत्मविश्वास को दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में लगातार सुधार किया है. 

ईशान किशन के लिए यह पारी बेहद महत्वपूर्ण थी, क्योंकि उन्होंने खुद को साबित करने का एक और मौका हासिल किया. भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं के सामने यह एक सशक्त संदेश था कि वह किसी भी दबाव में आकर न केवल रन बना सकते हैं, बल्कि टीम के लिए मैच विजेता भी साबित हो सकते हैं. 

ईशान किशन के लिए जरुरी थी ये पारी

इस शानदार पारी के बाद ईशान किशन के क्रिकेट करियर को लेकर नए सवाल उठने लगे हैं. क्या इस प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में फिर से मौका मिलेगा? क्या आईपीएल के अगले सत्र में कोई टीम उनकी प्रतिभा को पहचानकर उन्हें अपने टीम में शामिल करेगी? 

टीम इंडिया में वापसी 

ईशान किशन की पारी ने साबित कर दिया कि क्रिकेट में कुछ भी संभव है और जो खिलाड़ी कठिन परिस्थितियों में भी खुद को साबित करता है, वह भविष्य में सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ईशान इस शानदार प्रदर्शन का फायदा उठाकर अपनी खोई हुई जगह भारतीय टीम में फिर से बना पाते हैं या नहीं.