Ishan Kishan: पिछले साल टीम इंडिया से ब्रेक लेने के बाद वापसी के लिए संघर्ष कर रहे ईशान किशन अचानक चर्चा में आए गए हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भी उनका नाम नहीं है. अब ईशान किशन ने टीम से बाहर होने, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म किए जाने और घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने पर सफाई दी है. किशन ने बताया कि पिछले छह महीने उनका हाल कैसा था. किशन ने ये भी बताया कि वो टीम इंडिया में वापसी के कड़ी मेहनत करने पर फोकस कर रहे हैं.
आखिर छलक ही गया ईशान किशन का दर्द
अब ईशान किशन ने एक इंटरव्यू में कहा 'मैं रन बना रहा था और फिर मुझे बेंच पर बैठना पड़ा. टीम के खेल में ऐसी चीजें होती हैं. हालांकि मुझे ट्रैवलिंग के कारण थकान का अनुभव हुआ, जिसका मतलब था कि कुछ गलत हो रहा है. मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था और इसलिए ब्रेक लेने का फैसला किया. हालांकि दुख की बात है कि मेरे और कुछ करीबी लोगों को छोड़कर किसी को भी यह बात समझ नहीं आई.'
ईशान किशन ने आगे बताया कि ' यह निराशाजनक था. आज मैं यह नहीं कहना चाहता कि सबकुछ ठीक था. मेरे लिए यह बिल्कुल आसान नहीं था. आप बहुत कुछ झेलते हैं, मेरे दिमाग में यह सब चलता रहा कि यार क्या होगा, क्यों हो गया, मेरे साथ क्यों. ये सब चीजें तब हुईं जब मैं परफॉर्म कर रहा था.'
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने पर ईशान ने कहा मैं किसी भी बात को लेकर दुखी नहीं होना चाहता. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखूंगा.
मैं बस अपना सिर नीचे रखना चाहता हूं
ईशान ने ये भी बताया कि उन्हें पिछले 6 महीनों में क्या सीख मिली. किशन ने कहा 'कुछ नहीं, ऐसी कोई सीख नहीं है. यह नियम है कि ब्रेक के बाद वापसी करने के लिए आपको अपनी फिटनेस साबित करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. मैं बस अपना सिर नीचे रखना चाहता हूं और अपने खेल पर काम जारी रखना चाहता हूं. मैं खुद को तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए देखा चाहता हूं. मैने टी20, वनडे, टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं तीनों फॉर्मेट का हिस्सा बनना चाहता हूं.
क्यों नहीं खेला घरेलू क्रिकेट?
झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने पर ईशान किशन ने कहा' मैंने ब्रेक लिया था और यह नॉर्मल था. नियम है कि अगर आप वापसी करना चाहते हैं तो आपको घरेलू क्रिकेट में अच्छा करना होगा. ये साफ है. अब मेरे लिए घरेलू क्रिकेट खेलना बहुत अलग था, क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं बन पा रहा था. मैं खेलने के मूड में नहीं था और इसलिए मैने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया. यह बात समझ नहीं आती कि आप इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लें और फिर घरेलू मैच खेलें. फिर तो आप अंतरराष्ट्रीय ही खेलें'.