Sam Billings: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दोनों ही विश्व स्तर पर अपनी लोकप्रियता और ग्लैमर के लिए प्रसिद्ध हैं लेकिन जब बात आती है क्रिकेट के सबसे बड़े और सबसे भव्य T20 टूर्नामेंट की, तो IPL का नाम सबसे ऊपर आता है. इस विषय पर पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे सैम बिलिंग्स ने एक पाकिस्तानी पत्रकार को चौंकाने वाला जवाब दिया.
लाहौर कलंदर्स के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स को एक पाकिस्तानी पत्रकार ने जब IPL और PSL के बीच तुलना करने को कहा, तो उन्होंने बेबाकी से अपनी राय दी. बिलिंग्स ने पत्रकार से मजाक करते हुए पूछा, "क्या आप चाहते हैं कि मैं कुछ बेवकूफी वाली बात कहूं?" फिर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि IPL दुनिया का सबसे बड़ा और प्रमुख T20 टूर्नामेंट है और इसे किसी भी अन्य लीग से तुलना नहीं की जा सकती.
बिलिंग्स ने कहा, "IPL को दुनिया की सबसे बेहतरीन प्रतियोगिता के तौर पर देखना बहुत ही स्वाभाविक है, क्योंकि हर दूसरी प्रतियोगिता इसके पीछे है. इंग्लैंड में हम भी PSL की तरह एक लीग बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग माना जा सके. बिग बैश भी यही कोशिश कर रहा है."
यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तानी पत्रकारों ने IPL को लेकर चुटकी ली है. इससे पहले, एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कराची किंग्स के कप्तान डेविड वॉर्नर से यह सवाल पूछा था कि उन्होंने IPL में बिकने में नाकामी के बाद PSL में खेलना क्यों शुरू किया. इस सवाल का जवाब देते हुए वॉर्नर ने कहा, "यह पहली बार है जब मैंने ऐसी बात सुनी है. मेरी नज़र में क्रिकेट खेलना सबसे ज़रूरी है और मुझे PSL में खेलने का मौका मिला."
सैम बिलिंग्स ने PSL 2025 में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हुए अब तक मिश्रित प्रदर्शन किया है. उन्होंने तीन मैचों में 69 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक और एक डक भी शामिल है. हालांकि, उनकी बैटिंग से अब तक ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा, फिर भी उनकी उपस्थिति और अनुभव PSL में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.