menu-icon
India Daily

धोनी IPL से लेने जा रहे रिटायरमेंट? चेपॉक बेटे का मैच देखने पहुंचे माता-पिता

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में धोनी के माता-पिता मैच देखने पहुंचे हैं. ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. टीवी स्क्रीन पर उनके माता-पिता को दिखाया गया. अब फैंस में ये डर है कि कही धोनी आईपीएल को भी अलविदा न कह दें.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
MSD
Courtesy: Social Media

एमएस धोनी आईपीएल से भी संन्यास लेने वाले हैं. दिल्ली के खिलाफ मैच में फैंस को डर सताने लगा है. क्योंकि करीब 20 साल के करियर में पहली बार धोनी के माता-पिता उन्हें खेलता हुए देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे हैं. उनके माता-पिता कभी स्टेडियम में मैच देखते नहीं दिखे हैं. 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में धोनी के माता-पिता मैच देखने पहुंचे हैं. ये खबर सोशल मीडियो पर आग की तरह फैल गई है. टीवी स्क्रीन पर उनके माता-पिता को दिखाया गया. अब फैंस में ये डर है कि कही धोनी आईपीएल को भी अलविदा न कह दें. 

जो अटकलें आमतौर पर आईपीएल सीज़न के अंतिम दिनों में लगाई जाती थी अभी से लगाई जा रही हैं.  धोनी के माता-पिता आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहते हैं और सीएसके के दिग्गज के शानदार करियर के दौरान शायद ही कभी आईपीएल मैचों में शामिल हुए हों. इसलिए, उनकी मौजूदगी ने धोनी के लीग से विदाई की अटकलों को हवा दे दी.

Topics