Irfan Pathan: टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर इरफान पठान इस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं. उन्हें खूब मजे लिए जा रहे हैं. पाकिस्तानी फैंस इस दिग्गज के पीछे पड़ गए हैं. इसके पीछे की वजह इरफान का वो ओवर है, जिसमें उन्होंने 25 रन लुटा दिए. पहले ही ओवर में जब इतनी ज्यादा उन्हें मार पड़ी तो दूसरा ओवर भी नहीं मिला. उन्हें इस ओवर में किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान चैंपियंस के ओपनर कामरान अकमल और शरजील खान ने पीटा. इसके बाद पाकिस्तानी फैंस ने इरफान के खूब मजे ले डाले.
दरअसल, इन दिनों इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स खेला जा रहा है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट में अपने-अपने देश के लिए रिटायर्ड खिलाड़ी खेल रहे हैं. टीम इंडिया की कप्तानी युवराज सिंह के हाथों में हैं, जबकि पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी हैं. 6 जुलाई को यह दोनों टीमों आमने-सामने थीं, जिसमें पाकिस्तान चैंपियंस ने भारत को 68 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. यह मैच इरफान पठान के लिए अच्छा नहीं रहा, उन्होंने पहले एक ओवर में 25 रन खाए, फिर बल्ले से 9 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाए. यह मैच शनिवार की रात कंप्लीट हो गया, रात के 12 बजे के आस-पास जब संडे की शुरुआत हो गई थी तो इरफान के एक ओवर में 25 रन लुटाए.
Rashid Khan and Irfan Pathan dancing after defeating Pakistan.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2023
This is beautiful...!!! 🇮🇳🇦🇫 pic.twitter.com/l8IYo2xI4Z
इरफान पठान के मजे क्यों लिए जा रहे हैं?
दरअसल, वनडे विश्व कप 2023 में जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को मात दी थी, तब इरफान पठान खूब नाचे थे. उन्होंने मैदान पर राशिद खान के साथ ठुमके लगाए थे. साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट में पूछा था पड़ोसियो संड कैसा रहा? उन्होंने ऐसा पाकिस्तानी खिलाड़ियों और फैंस को चिढ़ाने के लिए कहा था. अब जब उनकी खूब पिटाई हुई तो पाकिस्तानी फैंस इरफाने के मजे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि 'इरफान पठान का सॉफ्टवेयर अपडेट हो गया' है.
पाकिस्तानी फैंस ने ऐसे लिए इरफान के मजे
एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा 'नहीं बात ये है है कि इरफान पठान रोज पड़ोसियों-पड़ोसियों कर रहा था, आज उन्हीं पड़ोसियों से सॉफ्टवेयर अपडेट करवाया है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा 'हैप्पी इरफान पठान एंबेसडर ऑफ अफगान जलेबी'. एक यूजर ने मजे लेने के लिए यह तक कह दिया कि इरफान पठान अब आगे बॉलिंग नहीं करेगा.
Irfan Pathan software update successfully ✅😂 pic.twitter.com/NWRpImtZJr
— عاقد (@aquidtweets) July 6, 2024
Irfan Pathan bhaiii ajao dance krty hen maza ay ga @IrfanPathan pic.twitter.com/iu68Sm1cTX
— Sardar Hashim dogar (@Sardardogarsab) July 7, 2024
Behtreen raha Sunday Irfan Pathan Bhai. #PAKvsIND pic.twitter.com/XgQAKeoK3n
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) July 6, 2024
Pakistan beats India by nearly hundred runs. It looked one sided all the way, another Sunday ruined for Irfan Pathan by Pakistan cricket#Indvspak #PakvsInd pic.twitter.com/BtJJSSkqUX
— U M A R (@Agrumpycomedian) July 6, 2024
Irfan Pathan ab batao ab karo gi dance? 😂
— 𝑴𝒊𝒓𝒂𝒂𝒍 𝑲𝒉𝒂𝒏🇵🇰 (@__Miraalk77) July 7, 2024
@IrfanPathan #PAKvIND #PakistanCricket #INDvZIM https://t.co/iUdS4lnrF3 pic.twitter.com/r5SlKidIOq
मैच का हाल
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के 8वें मुकाबले में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस आमने-सामने थीं, जिसमें पाकिस्तान ने कमाल का खेल दिखाया और टीम इंडिया को 68 रनों से मात दी. इस मैच में पाकिस्तानी ओपनर्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की और भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई. पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 243 रन किए थे, टीम के लिए ओपनर कामरान अकमल ने 40 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्कों के साथ 77 जबकि शरजील खान ने 30 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्कों के दम पर 72 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर उतरे शोएब मकसूद ने 26 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्कों के साथ 51 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई. सबसे ज्यादा रन धवल कुलकर्णी को पड़े, जिन्होंने 4 ओवरों में 49 रन लुटाए. हरभजन सिंह ने 2 ओवरों में 27 रन दिए. आरपी सिंह ने 4 ओवरों में 38 रन दिए. अनुरीत सिंह ने 4 ओवरों में 45 रन लुटाए. सुरेश रैना ने एक ओवर में 11 रन दिए. पवन नेगी ने 4 ओवरों में 39 रन दिए. वहीं इरफान पठान ने सिर्फ एक ओवर डाला, जिसमें उन्हें 25 रन पड़ गए. इसके बाद इफरान को दूसरा ओव नहीं दिखा गया. भारत के लिए बल्लेबाजी में सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए, बाकी कोई खिलाड़ी कमाल नहीं कर पाया.