संदेह के घेरे में आयरलैंड की खिलाड़ी का गेंदबाजी एक्शन, भारत के खिलाफ 3 विकेट लेकर मचाई थी सनसनी
Aimee Maguire: एमी मैग्वायर पर गेंदबाजी नियमों के मुताबिक नही करने का आरेप लगा है. इसी वजह से अब उन्हें आईसीसी को एक टेस्ट देना होगा और इसके बाद ही वे इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकेगी.
Aimee Maguire: आयरलैंड की महिला टीम इस समय भारत के दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमें के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दौरान आयरलैंड की एक खिलाड़ी पर गेंदबाजी एक्शन को लेकर बड़ा आरोप लगा है. इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और चर्चा का विषय बनी थी. हालांकि, अब इस युवा खिलाड़ी के करियर में एक बड़ा मोड़ आया है और आने वाले समय में देखना दिलचस्प होगा कि वे टेस्ट को पास कर पाती है या नही.
एमी मैग्वायर पर गेंदबाजी नियमों के मुताबिक नही करने का आरेप लगा है. इसी वजह से अब उन्हें आईसीसी को एक टेस्ट देना होगा और इसके बाद ही वे इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकेगी. उन्हें 14 दिन के भीतर ही इसके लिए टेस्ट देना होगा.
आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया एमी का समर्थन
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार क्रिकेट आयरलैंड के उच्च प्रदर्शन निदेशक ग्रीम वेस्ट ने कहा, "कर्मचारी और खिलाड़ी ऐमी के पक्ष में हैं और उसे आश्वस्त कर रहे हैं कि वह और अधिक मजबूत होकर वापसी करेगी और आने वाले कई वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकती रहेगी. क्रिकेट आयरलैंड में हमारे उच्च प्रदर्शन कोचिंग और सहायता सेवाओं के भीतर जो अनुभव और विशेषज्ञता है, वह एमी को सुधारात्मक कार्यक्रम को पूरा करने के लिए देखभाल, समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान करेगी, जो टीम के भारत से लौटने के बाद शुरू होगा."
गेंदबाजी जारी रख सकती हैं एमी
दरअसल, एमी को 14 दिनों के भीतर ही आईसीसी के सेंटर में गेंदबाजी एक्शन को पास करने के लिए टेस्ट देना होगा. हालांकि, जब तक इस टेस्ट के परिणाम नही आ जाते हैं, तब तक वे गेंदबाजी करना जारी रख सकती हैं. गेंदबाजी की अनुमति के बाद भी उन्हें भारत के खिलाफ दूसरे मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
भारत के खिलाफ हासिल किए थे 3 विकेट
एमी ने भारत के खिलाफ राजकोट में खेले गए पहले मैच में 3 विकेट अपने नाम किए थे. इस मैच में उन्होंने 8 ओवर में 57 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इसी के साथ वे चर्चा का विषय बनी थी.
Also Read
- Champions Trophy 2025: बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का किया ऐलान, नजमुल कप्तान, शाकिब को नही मिली जगह
- Champions Trophy 2025: भारत को खलने वाली है इस बल्लेबाज की कमी, टूर्नामेंट के इतिहास में टीम इंडिया के लिए बनाए हैं सबसे अधिक रन
- 5 खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीराज में जगह पाने के थे हकदार, अगरकर ने नही दिया भाव!