T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप का 30 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. नीदरलैंड और अमेरिका के बीच मुकाबला रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया. एक अंक मिलते ही अमेरिका सुपर 8 में पहुंच गया. वहीं, पड़ोसी पाकिस्तान विश्व कप की रेस से बाहर हो गया है. अब वह किसी भी हाल टी20 विश्व कप के सुपर 8 में नहीं पहुंच सकता. ग्रुप ए से सुपर 8 के लिए भारत और अमेरिका ने क्वालीफाई कर लिया है.
कुदरत के निजाम ने भी पाकिस्तान का साथ नहीं दिया. आज अमेरिका की हार पर ही पाकिस्तान का सुपर 8 में पहुंचना संभव था लेकिन मैच बारिश की भेंट चढ़ने की वजह से पाकिस्तान की उम्मीदें धरी की धरी रह गईं.
ग्रुप ए में भारत नंबर वन पर है. उसने अपने अब तक खेले अपने 3 के तीनों मैच जीते हैं. वहीं, अमेरिका 4 में से 2 मैच जीतकर 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. पाकिस्तान का एक मैच बचा है. उसका मुकाबला कनाडा से है. मैच जीतने पर भी पाकिस्तान अब सुपर 8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगा. क्योंकि उसके 4 ही अंक हो पाएंगे, जबकि अमेरिका पांच अंकों के साथ क्ववालीफाई कर गई है.
Finalists last edition, Pakistan bow out in the group stage as #USAvIRE gets called off without a ball bowled... pic.twitter.com/uEhjjIlHWR
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 14, 2024
आज अमेरिका ने टी20 विश्व कप में सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वह आयरलैंड (2009), नीदरलैंड (2014), अफगानिस्तान (2016), नामीबिया (2021), स्कॉटलैंड (2021) और नीदरलैंड (2022) के बाद टी20 विश्व कप में ग्रुप चरण से नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने वाली सातवीं टीम बन गई है.
सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम को 2026 में होने वाले अगले टी20 विश्व डायरेक्ट एंट्री मिलेगी.
With their entry into the Super 8, USA seal a direct qualification for the 2026 #T20WorldCup!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 14, 2024
Read more 👉 https://t.co/yri9x2eC0i pic.twitter.com/ySGPvQfwge
आपको बता दें कि एसोसिएट्स उन टीमों को कहा जाता है जिनके पास आईसीसी की पूर्ण सदस्यता नहीं है. पूर्ण सदस्यता के लिए किसी भी देश के पास महिला और पुरुष दोनों टीमें होनी चाहिए. इसके साथ ही उस देश के पास तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 की टीम होनी चाहिए. यानी उस देश का हर फॉर्मेट में खेलना जरूरी है.
ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई कर लिया है. स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच तय होना है कि ग्रुप बी से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी.
ग्रुप सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने क्वालीफाई कर लिया है. वहीं, ग्रुप डी से साउथ अफ्रीका ने क्वालीफाई कर लिया है, जबकि बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच तय होना है कि कौन सी टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेगी.