IRE vs SA: साउथ अफ्रीका फिर हुआ उलटफेर का शिकार, अफगानिस्तान के बाद अब आयरलैंड ने रौंदा
IRE vs SA: अफगानिस्तान के बाद अब आयरलैंड ने भी अफ्रीका को टी20 मुकाबले में हरा दिया है. आयरलैंड ने रविवार 29 सितंबर की रात बड़ा उलटफेर कर साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 में 10 रनों से धूल चटाई.
IRE vs SA: साउथ अफ्रीका क्रिकेट बुरे दौर से गुजर रही है. अफगानिस्तान के बाद अब आयरलैंड ने भी अफ्रीका को टी20 मुकाबले में हरा दिया है. आयरलैंड ने रविवार 29 सितंबर की रात बड़ा उलटफेर कर साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 में 10 रनों से धूल चटाई. इससे पहले अफगानिस्तान ने अफ्रीकी टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से रौंदा था.साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच यूएई में टी20 सीरीज खेला जा रहा है.
आयरलैंड ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका को हार का स्वाद चखाया. इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 6 टी20 मुकाबले खेले जा चुके थे, जिसमें अफ्रीकी टीम ने आयरलैंड को एक भी मुकाबला जीतने नहीं दिया था. सीरीज 1-1 की बराबारी पर थी. इस मैच में आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 10 रनों से हराया.
रॉस अडायर का शतक
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बैटिंग करने उतरी आयरलैंड ने 20 ओवर में 195/6 रन बोर्ड पर लगाए.टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे रॉस अडायर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 58 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 31 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 स्कोर किए.
साउथ अफ्रीका की खराब बल्लेबाजी
196 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए. अफ्रीका टीम के लिए रीजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रीत्जके ने सबसे बड़ी पारियां खेलीं. हेंड्रिक्स ने 32 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के टॉप-3 बल्लेबाजों के अलावा किसी ने भी दहाई का आंकड़ा नहीं छुआ, सभी सिंगल डिजिट पर आउट हुए.