Irani Cup 2024: 'जियो राजा'...BAN के खिलाफ बेंच पर बैठा रहा, अब मैदान पर उतरते ही ठोकी सेंचुरी
Sarfaraz Khan: ईरानी कप में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच लखनऊ में मुकाबला चल रहा है. मुंबई के लिए सरफराज खान ने शानदार शतक जमाया है. ये वही सरफराज हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया था.
Sarfaraz Khan: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने एक बार फिर बल्ले से तबाही मचा दी है. बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलने के बाद सरफराज ईरानी कप में उतरे और शतक ठोक दिया. उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए 149 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की. वो अब तक 14 चौके जमा चुके हैं. सरफराज मुंबई के लिए छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. उन्होंने आते ही रन बनाना शुरू किए और दूसरे दिन के दूसरे सेशन में सेंचुरी पूरी कर ली.
मजबूत स्थिति में मुंबई की टीम
सरफराज खान के शतक के दम पर मुंबई की टीम अब बेहतर कंडीशन में पहुंच चुकी है. सरफराज से पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 97 रन बनाए. श्रेयस अय्यर 57 रन बनाकर आउट हुए. पृथ्वी शॉ महज 4 रन बना पाए थे. खबर लिखे जाने तक मुंबई ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ 93 ओवरों में 6 विकेट खोकर 333 रन बना लिए हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला
सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन केएल राहुल की वापसी के चलते उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला. वो दोनों मैचों में बेंच पर रहे. कानपुर टेस्ट के चौथे दिन उन्हें ईरानी कप के लिए रिलीज किया गया था.
सरफराज खान का टेस्ट क्रिकेट करियर
सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. वो अब तक 3 टेस्ट की 5 पारियों में 50 की औसत से 200 रन बना चुके हैं. उनके नाम 3 फिफ्टी भी दर्ज हैं. आईपीएल में यह खिलाड़ी 50 मैचों में 22 की औसत से 585 रन बना चुका है.
सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट करियर
फर्स्ट क्लास के 50 मैचों में 66.39 की औसत से 4183 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और इतनी ही फिफ्टी शामिल हैं. वो लिस्ट ए के 37 मैचों में 34.94 की औसत से 668 रन कर चुके हैं. टी20 के 96 मैचों में 1188 रन किए हैं.