Irani Cup 2024: 27 साल बाद चैंपियन बनी मुंबई, जीता 15वां टाइटल, कौन रहा हीरो?

Irani Cup 2024: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबला मुंबई ने अपने नाम किया. रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ मिली इस जीत के साथ ही मुंबई ने ईरानी कप 2024 का का खिताब अपने नाम किया है.

Twitter
India Daily Live

Irani Cup 2024: ईरानी कप 2024 का चैंपियन मिल गया है. मुंबई ने 15वीं बार इस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. पूरे 27 साल बाद मुंबई ने यह ट्रॉफी उठाते हुए ये साबित कर दिया कि वो भारतीय घरेलू क्रिकेट का असली पावर हाउस है. जीते के हीरो सरफराज खान रहे हैं, जिन्होंने डबल सेंचुरी जमाई. मुंबई की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथों में थी. 

मुंबई की पारी और नतीजा

मुंबई ने आखिरी दिन 153/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया था. शार्दुल ठाकुर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले सरफराज खान ने 17 रन का योगदान दिया. इसके बाद कोटियन और अवस्थी ने 158 रनों की अटूट साझेदारी की, जिसने मुंबई की स्थिति को मजबूत किया.इससे पहले मुंबई ने अपनी पहली पारी में 537 रन बनाए थे, जिसके जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया की पहली पारी 416 रन पर सिमट गई थी.

मुंबई को पहली पारी की बढ़त के आधार पर मिली जीत

ईरानी कप में मैच ड्रॉ होने की स्थिति में पहली पारी की बढ़त के आधार पर विजेता का फैसला होता है. मुंबई को पहली पारी में 121 रन की बढ़त मिली थी, जिसके कारण मुंबई को विजेता घोषित किया गया और ईरानी कप की ट्रॉफी उनके नाम हुई.