Irani Cup 2024: ईरानी कप 2024 का चैंपियन मिल गया है. मुंबई ने 15वीं बार इस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. पूरे 27 साल बाद मुंबई ने यह ट्रॉफी उठाते हुए ये साबित कर दिया कि वो भारतीय घरेलू क्रिकेट का असली पावर हाउस है. जीते के हीरो सरफराज खान रहे हैं, जिन्होंने डबल सेंचुरी जमाई. मुंबई की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथों में थी.
Also Read
𝐌𝐮𝐦𝐛𝐚𝐢 𝐚𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐞 #𝐈𝐫𝐚𝐧𝐢𝐂𝐮𝐩 𝐰𝐢𝐧𝐧𝐞𝐫𝐬 👏 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 5, 2024
Mohit Avasthi gets his 50. Tanush Kotian remains unbeaten on 114. The players shake hands 🤝
The match ends in a draw & Mumbai win the trophy by virtue of taking first-innings lead 🙌#IraniCup | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0GTKkAdU6m
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए ईरानी कप 2024 का मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मुकाबला ड्रॉ हो गया, लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर मुंबई को विजेता घोषित किया गया.
तनुष कोटियन का शानदार शतक और मोहित अवस्थी का अर्धशतक
मैच के पांचवे और अंतिम दिन मुंबई के ऑलराउंडर तनुष कोटियन ने नाबाद 114 रन बनाकर शतक पूरा किया, जबकि मोहित अवस्थी ने नाबाद 51 रन बनाते हुए अर्धशतक ठोका. मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 78 ओवरों में 8 विकेट पर 329 रन बनाए. इसके बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया, क्योंकि नतीजा निकलने की संभावना नहीं थी.
💯 for Tanush Kotian 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 5, 2024
It's been a really crucial knock so far after arriving at the crease at 125/6 👌👌#IraniCup | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/Er0EHGOZKh pic.twitter.com/BrXIDfVnsO
मुंबई की पारी और नतीजा
मुंबई ने आखिरी दिन 153/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया था. शार्दुल ठाकुर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले सरफराज खान ने 17 रन का योगदान दिया. इसके बाद कोटियन और अवस्थी ने 158 रनों की अटूट साझेदारी की, जिसने मुंबई की स्थिति को मजबूत किया.इससे पहले मुंबई ने अपनी पहली पारी में 537 रन बनाए थे, जिसके जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया की पहली पारी 416 रन पर सिमट गई थी.
मुंबई को पहली पारी की बढ़त के आधार पर मिली जीत
ईरानी कप में मैच ड्रॉ होने की स्थिति में पहली पारी की बढ़त के आधार पर विजेता का फैसला होता है. मुंबई को पहली पारी में 121 रन की बढ़त मिली थी, जिसके कारण मुंबई को विजेता घोषित किया गया और ईरानी कप की ट्रॉफी उनके नाम हुई.