Irani Cup 2024: जिसे सलेक्टर्स ने भुलाया, उसने बल्ले से तबाही मचाकर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
Ajinkya Rahane: ईरानी कप के तहत रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई के बीच अहम मुकाबला चल रहा है. पहले बैटिंग कर रही मुंबई के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 97 रनों की अहम पारी खेली. इस पारी से टीम इंडिया में उनकी वापसी की उम्मीद जगी है.
Ajinkya Rahane: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम किया. कानपुर में जहां टीम इंडिया के बैटर्स ने तबाही मचाई तो वहीं लखनऊ में टीम से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के नाम का तूफान आया, जिन्होंने ईरानी कप में दमदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया, वो शतक से चूके, लेकिन अपनी 97 रनों की पारी से चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खीचेंगे. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे रहाणे ने मुंबई के लिए 234 गेंदों पर 97 रन कूटे और रेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों को रूला दिया.
रहाणे पहले दिन का खेल खत्म होने तक 197 गेंद में 86 रन पर नाबाद थे. दूसरे दिन उन्होंने अपनी इस पारी में 11 रन जोड़े. वो शतक से चूक गए. रहाणे ने 7 चौके और एक छक्का भी लगाया. रहाणे की यह पारी उस वक्त आई जब मुंबई ने अपने शुरुआती तीन विकेट महज 37 रनों पर खो दिए थे. रहाणे के आउट होने के बाद अब सरफराज खान पर सबकी नजर है, जो 115 गेंदों पर 75 रन बनाकर नाबाद हैं.
रहाणे ने कब खेला था आखिरी टेस्ट
अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था. यह दिन 20 जुलाई 2023 को खेला गया था. इसके बाद से ही टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं हुई. वो करीब 15 महीने से टीम इंडिया से बाहर हैं. अब उन्होंने एक बार फिर सेंचुरी ठोक टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोका है.
अजिंक्य रहाणे का क्रिकेट करियर
अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर में भारत के 85 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 12 शतक, जबकि 26 फिफ्टी निकली हैं. रहाणे ने 2013 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था, उन्होंने 10 साल तक लगातार इस फॉर्मेट में जलवा दिखाया. वो भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में बढ़िया बैटर रहे हैं.