IPL 2024: आज के समय में दुनिया का हर क्रिकेट खिलाड़ी आईपीएल खेलना चाहता है. उसके पिछे सबसे बड़ा कारण कुछ और नहीं बल्कि टूर्नामेंट में होने वाली रुपयों की बारिश है.
इस एक टूर्नामेंट में खेलते ही खिलाड़ी कब करोड़पति बन जाए उसको खुद पता नहीं चलता. वहीं बहुत से ऐसे खिलाड़ी भी करोड़ों रुपये कमाते हैं जो पूरे सीजन में एक भी मैच नहीं खेलते. आइए जानते हैं कि कैसे किसी खिलाड़ी को बिना एक मैच खेले भी उसको पूरी रकम मिल जाती है.
बोली लगने से बढ़ती है खिलाड़ियों की वैल्यू
आईपीएल में खिलाड़ियों पर बोली उनके प्रदर्शन को देखते हुए लगाई जाती है. कई बार तो ऐसा होता है कि किसी प्लेयर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली पर बोली शुरू हो जाती है. ऐसे में खिलाड़ियों के वैल्यू और बढ़ जाती है. हालांकि उनका पैसा सीजन में तय मैचों के आधार पर होता है.
अगर किसी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाता है और वह खिलाड़ी बेंच पर बैठने के लिए मौजूद होता है तो उसको उस मैच के लिए काउंट किया जाता है. हालांकि अगर वो खिलाड़ी उस दौरान वहां मौजूद नहीं होता है तो उसकी रकम के हिसाब से तय मैच फीस की कटौती कर दी जाती है.
बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ी को भी मिलती है पूरी फीस
वहीं कई बार ऐसा होता है कि किसी खिलाड़ी को पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने को नहीं मिलता तो ऐसी स्थिति में अगर खिलाड़ी टीम के प्रैक्टिस सेशन से ही जुड़ा है और हर मैच के दौरान बेंच पर मौजूद है तो उसे उसकी पूरी फीस मिलती है. वहीं कई खिलाड़ी खेलते हुए चोटिल हो जाते हैं तो उनको भी पूरी फीस दी जाती है. क्योंकि वो बेंच पर मौजूद रहते हैं.