RR Vs RCB IPL Eliminator: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने हैं. टॉस राजस्थान ने जीत लिया है. टॉस जीतकर कप्तान संजू सैमसन ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. यानी पहले आरसीबी को बल्लेबाजी करनी होगी और राजस्थान को लक्ष्य देना होगा. इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम को क्वालीफायर 2 में जगह मिलेगी. दोनों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है. दोनों टीमें में ऐसे कई प्लेयर्स हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने की पावर रखते हैं.
दूसरी पारी में ओस गिर सकती है. इसी वजह से संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए डिफेंड करना बहुत ही मुश्किल हो सकता है. अगर उन्हें दूसरे क्वालीफायर का टिकट कटाना है तो राजस्थान के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करना होगा.
राजस्थान की प्लेइंग 11- यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
आरसीबी की प्लेइंग 11- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट प्लेयर: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार व्यशाक, हिमांशु शर्मा
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर : शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, नंद्रे बर्गर, शिमरोन हेटमायर, तनुश कोटियन
विराट कोहली पर सभी की उम्मीदें टिकी हुई है. वो ऑरेंज कैप होल्डर हैं. वो इस गेम में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. पहली पारी में कोहली का बल्ला बोल सकता है. उनके साथ कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी अपना जलवा दिखा सकते हैं. वहीं, यूजवेंद्र चहल के ऊपर भी सभी की नजरें रहेंगी. वो इन खिलाड़ियों को रोकने की कोशिश करेंगे.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 मैच में टीम को जीत मिली है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 18 मैच जीते हैं. 16 बार टास जीतकर इस पिच टीमें मैच हार चुकी है. यहां हाईएस्ट स्कोर 233 है. वहीं, इस पिच पर लोएस्ट स्कोर 89 है. पहली पारी का इस पिच पर औसत स्कोर 168 रन है.