IPL Points Table: गुजरात की जीत ने बदल दिया प्वाइंट टेबल का समीकरण, जानें किस नंबर पर पहुंची कौन सी टीम
IPL Points Table: रविवार को हैदराबाद को हराने के बाद गुजरात प्वाइंट टेबल पर नंबर दो पर पहुंच गई है. नंबर वन पर दिल्ली का राज है.

IPL Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटन्स ने अपनी शानदार जीत से प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर किया है. रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराने के बाद गुजरात टाइटन्स ने प्वाइंट टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. इस जीत के साथ गुजरात के पास 6 अंक हो गए हैं और उनका नेट रन रेट (NRR) +1.031 हो गया है.
गुजरात टाइटन्स ने अब तक चार मैचों में से तीन मैच जीते हैं. उनकी इस शानदार फॉर्म ने उन्हें टेबल में दूसरी स्थिति दिलाई है. दिल्ली कैपिटल्स, जो अब तक तीन मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है और उनका नेट रन रेट भी बेहतर है (+1.257), अभी भी पहले स्थान पर बनी हुई है. गुजरात और दिल्ली के बीच नेट रन रेट का फर्क मामूली है, लेकिन गुजरात की मजबूत स्थिति उन्हें टॉप टीमों के करीब लाती है. वहीं दूसरी तरफ, सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उन्हें पांच मैचों में से सिर्फ एक ही जीत मिली है. इस सीजन में अब तक चार हार के बाद उनका नेट रन रेट -1.629 हो गया है, जिससे उनकी स्थिति प्वाइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. कप्तान पैट कमिंस की टीम को अब अपनी लय वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
देखें कैसे है आईपीएल 2025 का प्वाइंट टेबल
आरसीबी के तीन मैचों में अभी 4 अंक हैं और उनका नेट रन रेट +1.149 है. इसके बाद पंजाब किंग्स का नंबर आता है, जिनके पास भी 4 अंक हैं लेकिन उनका नेट रन रेट केवल +0.074 है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ने चार मैचों में से दो जीत दर्ज की हैं, और उनके नेट रन रेट्स लगभग बराबरी पर हैं. कोलकाता का नेट रन रेट +0.070 और लखनऊ का +0.048 है. राजस्थान रॉयल्स भी 4 अंक के साथ मिड-टेबल पर हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट -0.185 होने की वजह से वह नीचे हैं.
Also Read
- SRH VS GT IPL 2025: हैदराबाद में चला गुजरात के शेरों का जादू, कप्तान गिल के बल्ले और 'मिया' सिराज की गेंदों ने मचाई तबाही
- Video: काव्या मारन को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने दिया जोर का झटका, आग बबूला हुईं SRH की मालकिन
- Mohammed Siraj: DSP सिराज ने IPL में लगा दी विकेटों की सेंचुरी, 97 मैच में पूरे किए 100 विकेट