IPL Points Table 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को कोलकाता और राजस्थान गुवाहाटी में आमने थी. दोनों टीमें अपना पहला-पहला मुकाबला हार कर पहुंची थी. जरूरत थी पहली जीत की. लेकिन एक टीम को हार का सामना करना ही था. और बाजी केकेआर ने मारी. आरआर को उसके होमग्राउंड पर ही पटखनी दे दी. 8 विकेट से जीतकर प्वाइंट टेबल में अंको का ताला खोल दिया. वहीं, राजस्थान 2 करारी हार के साथ प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे चली गई है. हर के एक मुकाबले के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव देखे को मिलता है. वैसा ही कुछ बुधवार को भी मिला. आइए जानते हैं कि 26 मार्च को हुए मुकाबले के बाद प्वाइंट टेबल पर कौन सी टीम किस नंबर पर है.
एक मैच खेलकर हैदराबाद प्वाइंट टेबल पर नंबर वन का ताज पहने हुए है. उसके 1 मैच में 2 अंक और +2.200 का रन रेट है. नंबर दो पर आरसीबी बनी हुई है. वहीं, तीसरे पर प्लास 0.550 के साथ पंजाब बनी हुई है. चौथे नंबर पर माही के चेन्नई है. पांचवे पर दिल वालों की दिल्ली है. छठे पर किंग खान की केकेआर है. सातवें नंबर पर पंत की कप्तानी वाली एलएसजी है. आठवे नंबर पर अंबानी साहब की मुंबई है. नौवें नंबर पर जीटी है. दसवें नंबर पर राजस्थान है.
आज हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुकाबला होना है. हैदराबाद ने पहले मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की थी वहीं लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा था. अब लखनऊ इस मैच को जीतकर पटरी पर आने की कोशिश करेगी.