menu-icon
India Daily

IPL Points Table 2024: वो टीम जिसका इस सीजन नहीं खुला खाता, 18 मैचों के बाद कैसी है प्वाइंट टेबल?

IPL Points Table 2024: आईपीएल 2024 में प्वाइंट टेबल हर मैच के बाद बदल रही है. टूर्नामेंट के इतिहास में 5 खिताब जीतने वाले मुंबई इंडियंस ने इस सीजन फैंस को निराश किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IPL Points Table 2024

IPL Points Table 2024: इन दिनों क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में डूबे हुए हैं. 17वें सीजन का रोमांच सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है. अब तक 18 मैच हो चुके हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स का जलवा दिखा है. टीम जीत ही हैट्रिक लगाकर प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर काबिज हैं. वहीं दूसरे नंबर पर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स जिसने भी अपने तीनों मैच जीते हैं. इन दोनों टीमों के पास 6-6 अंक हैं. 

इस सीजन एक ऐसी टीम है जिसका खाता तक नहीं खुला, 3 मैचों में हार झेलनी वाली यह टीम मुंबई इंडिंयस है, जिसे पहली जीत का इंतजार है. 5 बार की चैंपियन होने के बाद भी मुंबई अपने रंग में अभी तक नहीं दिखी. इस सीजन रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान है. वहीं दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स 4 में से 3 मैच हाकर प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. 

नीचे देखिए प्वाइंट टेबल का हाल कैसा है

टीम मैच जीत हार प्वाइंट नेट रन रेट
KKR 3 3 0 6 2.518
RR 3 3 0 6 1.249
CSK 3 2 1 4 0.976
LSG 3 2 1 4 0.483
SRH 4 2 2 4 -0.409
PBKS 4 2 2 4 -0.22
GT 4 2 2 4 -0.58
RCB 4 1 3 2 -0.876
DC 4 1 3 2 -1.347
MI 3 0 3 0 -1.423