IPL Points Table 2024: LSG की जीत से प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, 4 तगड़ी टीमों की हालत खस्ता
IPL Points Table 2024: आईपीएल 2024 की प्वाइंट टेबल दिलचस्प दिख रही है. इस बार मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की हालत सबसे खस्ता है. वहीं CSK नंबर एक पर काबिज है.
IPL Points Table 2024: देश में इन दिनों आईपीएल 2024 की धूम है. इस सीजन के 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 21 रनों से पंजाब किंग्स को शिकस्त दी. LSG की इस सीजन यह पहली जीत है. पंजाब किंग्स को हराकर उसने प्वाइंट टेबल में 10वें नंबर से सीधा 5वें नंबर पर जंप मारा है. अब LSG से नीचे पंजाब किंग्स, आरसीबी, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें हैं.
आईपीएल 2024 में 11 मैचों के बाद प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर चेन्नई सुपर किंग्स का जलवा है. सीएसके ने अपने दोनों मैच जीते हैं. उसके पास बेहतर रन रेट के चलते 2 अंक हैं. दूसरे नंबर पर केकेआर है, जो दोनों मैच जीतकर दूसरे नंबर पर काबिज है. तीसरे नंबर पर संजू सैमसन की कप्तानी वाली आरआर है, जिसने अपने दोनों मैच जीते हैं. चौथे नंबर पर पैट कमिंस की कप्तानी सनराइजर्स हैदराबाद है, जिसने 2 में एक जीत के साथ 2 अंक हासिल किए हैं.
IPL 2024 प्वाइंट टेबल
टीमप्वाइंट टेबल में 2 टीमों का खाता तक नहीं खुला
22 मार्च से शुरू हुए इस सीजन में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स टीम की हालत खस्ता दिख रही है. दोनों टीमों ने 2-2 मैच खेले हैं, लेकिन अभी तक जीत का खाता नहीं खुला. यह दोनों टीमें 9वें और 10वें नंबर पर हैं.